RAHUL PANDEY
कोल्ड स्टोरों में आलू भंडारण शुल्क मनमानी तरीके से वसूलने पर सख्त कार्रवाई होगी। डीएम विशाख जी (DM Vishakh Ji) ने कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक के दौरान तल्ख लहजे में कहा कि किसानों को परेशान करने वालों को बक्शा नहीं जाएगा। कोल्ड स्टोरेज संचालकों और किसानों के साथ बैठक कर 230 रुपये से 260 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से शुल्क लेने के निर्देश दिए हैं। जब कि अभी तक किसानों से 230 से लेकर 280 रुपये तक भंडारण शुल्क वसूला जा रहा था। जिसको लेकर किसान शिकायत कर रहे थे। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने गड़बड़ी को रोकने के लिए अफसरों-कर्मचारियों की तैनाती की है। ये प्रत्येक दिन की सूचना जिला उद्यान अधिकारी को देंगे।
CHAITRA NAVRATRI 2023: जानिए चैत्र नवरात्रि के बारे में हर एक चीज
शासन ने आलू भंडारण में सतर्कता बरतने के लिए अधिकारियों को निर्देश जारी किए थे। जिसको देखते हुए करीब 26 कर्मचारियों को जिले के 72 कोल्डस्टोरों पर निगरानी के लिए लगा दिया है। वहीं जिले में आलू भण्डारण शुल्क के रुप में मनमाना पैसा वसूला जा रहा था। जब कि जनवरी में रेट तय हो जाना चाहिए था। किसान लगातार जिलाधिकारी और एसडीएम से शिकायत कर रहे थे। किसानों की समस्याओं को देखते हुए जिलाधिकारी ने कोल्ड स्टोरेज एसोशिएसन के पदाधिकारियों, किसानों के साथ बैठक कर सख्त निर्देश दिए। कहा कि शासन से जो भण्डारण शुल्क तय किया गया हैं वहीं लिया जाए। इससे अधिक वसूलने की शिकायत मिली तो अब कार्रवाई होगी। अगर किसी को इसमें आपत्ति हो तो शासन स्तर पर अपनी बात रखे। किसी भी किसान को परेशान न किया जाए। अगर जगह है तो आलू रखा जाए। किसानों को वापस न किया जाए। इसकी रिपोर्ट प्रतिदिन सभी कोल्डस्टोरों से जिलाउद्यान अधिकारी को भेजेंगे। इसका निरीक्षण भी किया जाएगा।
हैलट अस्पताल में दवाओं का रिकार्ड गायब मिला, मंत्री नंदी ने पकड़ी दवाओं की धांधली
एच3एन2 गाइड लाइन स्वास्थ्य केंद्रों, नर्सिंगहोमों को भेजी
चैत्र नवरात्रि के प्रथम दिन बन रहा है दुर्लभ शुभ योग, जानें