KANPUR ED RAID : कानपुर में सपा विधायक इरफान सोलंकी (SP MLA Irfan Solanki) और उनके रिश्तेदारों के घर ED Raid ने छापा मारा है। गुरुवार सुबह 6 गाड़ियों से ED के अफसर विधायक के जाजमऊ और बेकनगंज स्थित घर पहुंचे।
कटरी में 22 करोड की जमीन खाली करायी
कानपुर में त्योहारों को लेकर शुरू होंगी स्पेशल ट्रेनें
ED सूत्रों के मुताबिक, 2016 से 2022 तक इरफान की प्रॉपर्टी 282% तक बढ़ी है। इरफान के घर से 26 लाख रुपए मिले। अकाउंट में साढ़े 12 करोड़ का ट्रांजैक्शन मिला, जबकि विधायक ने आयकर रिटर्न में सिर्फ 6 लाख रुपए की औसत आय ही दिखाई थी। इरफान के खनन के कारोबार से जुड़े साक्ष्यों पर भी नजर है। इस मामले में कई और लोग जांच के दायरे में आ सकते हैं। रात आठ बजे टीम वापस लौट गई है।
यहां सबसे पहले अफसरों ने घर के लोगों के मोबाइल जमा करा लिए। इसके बाद CCTV कनेक्शन काट दिए। छापेमारी के दौरान इरफान का छोटा भाई घर में मौजूद है। इरफान सोलंकी इस वक्त महाराजगंज जेल में बंद हैं। उनके खिलाफ 14 मार्च को आगजनी और आचार संहिता उल्लंघन के मुकदमे में फैसला आना है। KANPUR ED RAID
नोट लेकर सदन में वोट दिया तो मुकदमा चलेगा, सुप्रीम कोर्ट ने पलटा पुराना फैसला
विधायक इरफान के साथी रहे बिल्डर हाजी वसी के चमनगंज के भान्नापुरवा स्थित घर पर भी छापेमारी हुई है। दरअसल, हाजी वसी की कंपनी मेराज कंस्ट्रक्शन में इरफान की पत्नी डायरेक्टर हैं। इसलिए उनके ठिकानों पर भी ED पहुंची है। हाजी वसी 3 जून कानपुर हिंसा के मामले में फंडिंग के मामले में भी आरोपी बनाया गया था।
इसके अतिरिक्त, विधायक के पेजबाग स्थित पुराने मकान पर भी ED की टीमें मौजूद हैं। यहां पर भी आय और खर्च से संबंधित दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं।
सपा नेत्री नूरी के घर भी ED की रेड
ED की एक टीम कानपुर के ग्वालटोली में रहने वाले सपा नेत्री नूरी के घर भी पहुंची है। नूरी के पिता शौकत अली इरफान के बेहद करीबी माने जाते हैं। इरफान की गैंग में भी शौकत अली शामिल हैं। इरफान और शौकत के बीच कारोबारी रिश्ते भी हैं। पुलिस ने बीते साल शौकत के 30 अपार्टमेंट भी सील किए थे।
फिलहाल, अफसर दस्तावेज और सामान की जांच कर रहे हैं। कोई भी अंदर-बाहर आ-जा नहीं सकता है। घर के बाहर पैरामिलिट्री फोर्स के जवान तैनात हैं। सूत्रों के मुताबिक, Irfan Solanki और उनके भाई के हाउसिंग प्रोजेक्ट में करोड़ों के निवेश को लेकर जांच शुरू हुई है। इसी सिलसिले में ED Raid की है। हालांकि, ED के अफसरों का अभी तक ऑफिशियल बयान नहीं आया है।
CM YOGI ADITYANATH को बम से उड़ाने की धमकी
UTTAR PRADESH BJP LOK SABHA CANDIDATE LIST
करोड़ों के निवेश का सोर्स क्या…जांच जारी
सूत्रों के मुताबिक, इरफान सोलंकी और उनके भाई रिजवान सोलंकी ने 10 सालों में चमड़े की टेनरी से लेकर कई बड़े व्यापार शुरू किए। वहीं शहर के अंदर जाजमऊ और आर्यनगर समेत कई बड़े हाउसिंग प्रोजेक्ट में भी करोड़ों रुपए का निवेश किया। इतना बड़ा निवेश कहां से आया, कैसे कमाया गया। इसको लेकर ED ने जांच शुरू की है।