RAHUL PANDEY
परमट (Parmat) में बन रहे आनंदेश्वर मंदिर (Anandeshwar temple) कारिडोर के कार्य प्रगति की समीक्षा सांसद सत्यदेव पचैरी (Satyadev Pachauri) ने शनिवार को अफसरों संग की। उन्होंने मंदिर परिसर का भ्रमण किया और कई दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान बताया गया कि मंदिर के प्रवेश द्वार पर दोनों तरफ जो दुकाने बनी हैं उसके आसपास भी लोगों ने सरकारी जमीन (government land) पर अतिक्रमण कर रखा है। भक्तों को इससे खासी परेशानी होती है। अतिक्रमण हटाने को लेकर एडीएम वित्त की अध्यक्षता में टीम गठित के आदेश दिए गए हैं। कमेटी स्थानीय लोगों से बात कर स्थलीय निरीक्षण और अभिलेखीय परीक्षण कर अपनी रिपोर्ट डीएम को सौंपेंगे।
पेडों को काटा नहीं जाएगा
बताया गया कि कारिडोर के रास्ते में आने वाले पेडों को काटा नहीं जाएगा। उनमें चबूतरा बनाकर सुरक्षित किया जाएगा। चार पहिया पार्किंग स्थल पर किन्हीं 2 जगहों पर महिलाओं एवं पुरूषों के लिए पीने के पानी की समुचित व्यवस्था एवं शौचालय बनाने के निर्देश दिये।
मंडलायुक्त ने पुलिस उपायुक्त यातायात अधीक्षण अभियन्ता लोनिविए जोनल अधिकारी नगर निगम को ग्रीन पार्क की तरफ से मन्दिर के लिए जाने हेतु पुष्पेन्द्र सिंह चौराहा ;परमट चौराहा पर कितने एरिया में रोड साइड पार्किंग बनायी जा सकती हैए का संयुक्त रूप से परीक्षण कर प्लान तैयार करते हुए आख्या 15 जनवरीए 2023 तक इस कार्यालय को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
शासकीय जमीन को चिन्हित करेंगे
एडीएम वित्त, अपर नगर आयुक्त व क्षेत्रीय अपर नगर मजिस्ट्रेट तथा नगर निगम के सम्बन्धित जोनल अधिकारी इस क्षेत्र की खाली पड़ी शासकीय जमीन को चिन्हित करेंगे। उसे सार्वजनिक सुविधाओं यथा पार्किंग स्थल और अन्य सम्बन्धित आवश्यकताओं के लिए के लिए चिन्हित करते हुए उसकी नाप जोख कर तैयार कर 15 जनवरी 2023 तक आख्या आयुक्त को उपलब्ध करायेंगे।
निरीक्षण के दौरान मन्दिर से गर्भ गृह में जाने वाले मार्ग पर मात्र 5 से 6 फिट ही स्थान शेष रह गया है। स्थानीय लोगों द्वारा यहां दुकान के बाहर टेबल इत्यादि लगाकर सामान बेचा जा रहा है जिससे मार्ग में प्रत्येक दिन आने जाने वाले हजारों श्रद्धालुओं को दिक्कत होती है और अनावश्यक ही भीड़ जमा रहती है। आयुक्त ने सम्बंधित सहायक पुलिस आयुक्त, थानाध्यक्ष व चौकी इंचार्ज को निर्देशित किया कि मार्ग पर दुकानदारों द्वारा दुकान के बाहर रखे सामानों को अन्दर रखने की हिदायत दे दी जाय। दुकानदारों द्वारा सामान बाहर रखकर बेचा जाता हैए तद्नुसार आवश्यक कार्यवाही अमल में लायी जाए। इस दौरान जिलाधिकार, एडीएम वित्त, अपर नगर आयुक्त, केस्को, तहसीलदार (सदर) कानपुर नगर, अधीक्षण अभियन्ता तथा अधिशाषी अभियन्ता केस्कों कानपुर एवं नोडल अधिकारी स्मार्ट सिटी उपस्थित रहे।
कारगिल पार्क में बोटिंग के 10 और 15 रुपए
पूजा में मंत्रों का करे सही उच्चारण, अन्यथा पड़ सकता है नकारात्मक प्रभाव
562 मतदान केंद्रों में 56 अति संवेदनशील प्लस और 154 अति संवेदनशील
आबकारी विभाग ने पांच रेस्टोरेंट पर दर्ज किया केस
न्यूरो और गेस्ट्रो के पेशेंट्स को नहीं जाना होगा PGI और KGMU
PROF. SANJAY KALA : मरीजों और तीमारदारों से न भिड़े, अच्छा व्यवहार करने की सख्त हिदायत