RAHUL PANDEY
कानपुर (Kanpur) में स्वाट टीम ने गोविंद नगर पुलिस के साथ मिलकर बुधवार की सुबह ब्रांडेड कंपनियों का नकली गुटका बनाने वाली फैक्टरी का भंडाफोड़ दिया। पुलिस (police) ने गुटका बनाने वाली मशीन, भारी मात्रा में कच्चा व तैयार माल भी बरामद किया है। मौके से मकान मालिक के बेटे समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
ब्लैक फंगस को लेकर केंद्र ने किया अलर्ट, इन राज्यों में महामारी घोषित, जानें… #CORONAVIRUS : सरकार ने जारी की नई एडवाइजरी #BREAKING : उत्तर प्रदेश में 31 मई तक बढ़ाया गया कोरोना कर्फ्यू #COVID-19 : राजस्थान के दो जिलों में 600 से अधिक बच्चे संक्रमित रूमेटाइड अर्थराइटिस : लाइफस्टाइल और डाइट में बदलावों से मुमकिन है बचाव #IMA ने बाबा रामदेव पर 1 हजार करोड़ रुपए का मानहानि का भेजा नोटिस
स्वाट टीम प्रभारी इंस्पेक्टर अमित तोमर ने बताया कि गोविंद नगर थाना क्षेत्र के महादेव नगर बस्ती में अनुज मिश्रा के मकान में मूसा नगर निवासी गोरेलाल साहू और मछरिया के रहने वाले कमल प्रजापति व मशीन आपरेटर रिंकू सविता नकली गुटका फैक्टरी चला रहे थे।
खाद्य विभाग के अधिकारियों ने जांच कर बताया कि नकली गुटका बनाने में घटिया केमिकल, तंबाकू, सड़ी सुपाड़ी के साथ ही चाइनीज कत्थे का इस्तेमाल किया जा रहा था। बरामद सभी केमिकल का नमूना लेकर जांच के लिए लैब भेजा गया है। अधिकारियों के अनुसार बरामद नकली गुटका बहुत घातक है।
चाइनीज कत्था तो और भी खतरनाक है। कत्थे के नाम पर सिर्फ केमिकल होता है। इसे खाने से कैंसर के साथ ही कई बीमारियां होने की संभावना है। फैक्टरी के ऊपर पहली मंजिल पर मकान मालिक परिवार संग रहता है। जांच में उसकी भूमिका संदिग्ध लग रही है। इसलिए उसे भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
#UTTARPRADESH : जीएसटी असिस्टेंट कमिश्नर संजय शुक्ला ने खुद को मारी गोली #GORAKHPURNEWS : एंबुलेंस चालक ने एक किलोमीटर का किराया वसूला तीन हजार #BIHARNEWS : गैंगरेप के बाद महिला को नग्न कर पोल से लटकाया KANPUR : यात्रियों को सेनिटाईज़ कंडक्टर अपने पैसो से कराते है : अभिनव तिवारी
24 घंटे कर रहे थे उत्पादन, प्रदेश भर में थी सप्लाई
पुलिस (police) ने जांच के दौरान गोदाम से एसएनके, राजश्री, कमला पसंद, विमल, निशा, गुबार, ओके जैसे ब्रांड का नकली तैयार गुटका बरामद किया। पुलिस के अनुमान के अनुसार बरामद माल की कीमत करीब 50 लाख रुपये है। पुलिस के अनुसार शातिरों ने लॉकडाउन (lockdown) में ब्रांडेड कंपनियों का माल बता कर दुकानदारों को ब्लैक कर करोड़ों रुपये की काली कमाई की है। पूछताछ में फैक्टरी संचालक गोरेलाल साहू ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान 24 घंटे फैक्ट्री में नकली गुटखे का उत्पादन होता था। कानपुर (KANPUR) ही नहीं पूरे प्रदेश में नकली गुटखे की सप्लाई की जा रही थी।
संबित पात्रा को ट्विटर का झटका, इस खबर को बताया ‘मैनिपुलेटेड मीडिया’ #BREAKING : UTTAR PRADESH में ब्लैक फंगस महामारी घोषित #BREAKING : उत्तर प्रदेश में 31 मई तक बढ़ाया गया कोरोना कर्फ्यू #KANPUR : उर्सला सीएमएस की लापरवाही, 10 साल से पीआईसीयू में ताला