Kanpur Farmer Suicide Case : कानपुर (KANPUR) के चकेरी में किसान बाबू सिंह की जमीन हड़पने के बाद आत्महत्या के मामले में वांछित एक लाख रुपये के इनामी शिवम सिंह को गिरफ्तार किया गया है। प्रयागराज एसटीएफ ने आरोपी को गिरफ्तार करके चकेरी पुलिस के हवाले किया है। Kanpur Farmer Suicide Case
आंखों पर कुत्तों का हमला, नेत्र विभाग ने तीन मरीजों की रोशनी बचाई
आरोपी शिवम सिंह से पुलिस पूछताछ कर रही है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि डॉ. प्रियरंजन दिवाकर ने उसे धोखा देकर साढ़े छह करोड़ रुपये के चेक लिए थे। बताया कि वह बाबू सिंह की विवादित जमीन को नहीं जानता था। बताया कि प्रियरंजन ने उसे हाइकोर्ट से राहत मिलने के बाद मदद का भरोसा दिया था।Farmer Suicide Case
अयोध्या वंदे भारत 22 जनवरी तक निरस्त
लेकिन किसी ने मदद नहीं की। अब चकेरी पुलिस उसे मेडिकल परीक्षण के लिए भेजेगी। इसके बाद कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेने की कोशिश करेगी। नौ सितंबर 2022 को किसान बाबू सिंह ने ट्रेन के काटकर अपनी जान दी। मृतक की पत्नी बिटान ने भाजपा नेता रहे डॉ. प्रियरंजन आशु दिवाकर, शिवम सिंह चौहान, राहुल जैन, बब्लू यादव, जितेंद्र यादव और मधुर पांडेय पर मुकदमा दर्ज कराया था। इसमें राहुल जैन और मधुर पांडेय की गिरफ्तारी के बाद जमानत मिली है। जितेंद्र वहीं अग्रिम जमानत पर है।
राम की ननिहाल से पहुंचे चांदी के 31 खड़ाऊ
क्या है ‘प्राण प्रतिष्ठा’ शब्द का मतलब? कैसे आते हैं प्राण