ARTI PANDEY
यह खबर काफी जरूरी है उनके लिए जो सुबह उठकर पानी भरते हैं। कानपुर (KANPUR) के करीब दस लाख लोगों को तीन दिन तक पानी की किल्लत झेलनी पडेगी। बडा चैराहा पर मेट्रो (METRO) का काम चल रहा है। अंडर ग्राउंड मेट्रो (UNDER GROUND METRO) चलाने के लिए खुदाई की जा रही है। जिससे जमीन के नीचे पडी वाटर पाइप लाइन (WATER PIPE LINE) को शिफ्ट करने का काम चल रहा है। 22 अगस्त से 24 अगस्त तक लोगों को दी जानी वाली पानी की सप्लाई बाधित रहेगी। (KANPUR NEWS)
यूपीपीसीएल एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट भर्ती आवेदन शुरू
बुंलेदखंड में कम पानी में खेती और बागवानी के गुर सिखाएगा इजरायल का दल
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर CBI रेड, BJP के साथ कांग्रेस
मंत्री राकेश सचान की पत्नी सीमा सचान की मुश्किलें बढ सकती हैं
बताया गया कि शिफ्टिंग के चलते गंगा बैराज (Ganga Barrage) स्थित जल निगम का वाटर ट्रीटमेंट प्लांट 24 अगस्त की शाम तक बंद रखा जाएगा। जल निगम के परियोजना प्रबंधक सुनील कुमार का कहना है कि बड़ा चौराहा स्थित मेट्रो रूट में आ रही मुख्य पाइप लाइन को शिफ्ट करने के लिए बैराज प्लांट को तीन दिन बंद रखा जाएगा. बैराज प्लांट से जल निगम छह करोड़ लीटर जलापूर्ति रोज करता है। इसके बंद होने से कृष्णानगर, बेकनगंज, रामबाग, कुरसवां, पटकापुर, फूलबाग, सर्वोदय नगर, काकादेव, हूलागंज, गडरिया मोहाल, चटाई मोहाल, मालरोड, शांतिनगर, शास्त्रीनगर, विजयनगर, गांधीग्राम आदि इलाकों में जल संकट रहेगा। KANPUR NEWS
नयागंज मेट्रो स्टेशन पर कॉनकोर्स लेवल के कास्टिंग का कार्य आरंभ
सरकार ने 8 यूट्यूब चैनल पर लगाया बैन
एफआईआर दर्ज हुई तो मंत्री पद जाना तय!
डीडीओ पर अवैध तरीके से पचास लाख रुपए का भुगतान का आरोप, सीडीओ ने शुरू की जांच
कार, मोटरसाइकिल चलाने वालों के लिए नितिन गडकरी का बड़ा ऐलान