कौस्तुभ मिश्रा
कानपुर। साढ़ थाना क्षेत्र के भीतरगाव चौकी अंतर्गत सिकहुला के एक परिवार में बीती देर रात उस वक़्त अफरा तफरी मच गई जब घर के अंदर अचानक शार्ट सर्किट के चलते आग लग गई। वही आग की लपटों ने धीरे धीरे विकराल रूप लेना शुरू कर दिया। मामले की जानकारी होते ही आस पास के लोगो ने कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया लेकिन तब तक गृहस्थी पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी। वही पीड़ित परिवार ने इस मामले की जानकारी पुलिस को दी।
#KANPUR : बीएसएनएल कर्मचारीयो का प्रदर्शन, भूख हड़ताल की चेतावनी शनिवार व रविवार के #LOCKDOWN के लिए गाइडलाइंस जारी, बाहर निकलने पर दिखाना होगा आई-कार्ड ! #HIGHCOURT : गैर शैक्षणिक कार्यों में न लगाई जाए शिक्षकों की ड्यूटी #UTTARPRADESH : अब सूचना के अधिकार अधिनियम के दायरे में निजी स्कूल
राम बाबू कुरील सिकहुला गाव का रहने वाला है, रामबाबू पिछले काफी समय से फॉलिस का शिकार होने के चलते अस्वस्थ रहता है। बीती देर रात रामबाबू अपने बच्चों के साथ बरामदे में सो रहा था। तभी रामबाबू को कमरे के अंदर से धुआं निकलता हुआ दिखाई दिया। वही कमरे से निकलता धुंआ देख रामबाबू ने शोर मचाना शुरू कर दिया। रामबाबू की आवाज सुनकर जब परिवार के लोगो ने कमरे का दरवाजा खोला तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। आग की भीषण लपटों की वजह से कमरे में रखी पूरी गृहस्थी जलकर खाक हो चुकी थी।
HARYANA : पुलिस टीम को लूटने की कोशिश, तीन आरोपी अवैध हथियार सहित गिरफ्तार UTTAR PRADESH: आतंकियों ने रची थी 15 अगस्त से पहले शहरों को दहलाने की साजिश जहरीली शराब बेचने वालों पर हाईकोर्ट की सख्त टिप्पणी UTTARPRADESH : दो से अधिक बच्चों वालों पर लगेगी यह बंदिशे, आपत्ति और सुझाव SUPREMECOURT का केंद्र से बड़ा सवाल, क्या सरकार आजादी के 75 साल भी इस कानून को बनाए रखना चाहती है? #KANPURNEWS : क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़े तीन शातिर अपराधी
भीषण आग की लपटों से निकलते धुंए के चलते राम बाबू के भाई की पत्नी मिथलेश जो कि छत पर सो रही थी आनन फानन में वह अचानक छत से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे भीतरगांव में प्राथमिक इलाज के लिए भर्ती करवाया गया । जहां महिला की हालत को गंभीर बताते हुए प्राथमिक इलाज के दौरान डाक्टरो ने उन्हें कानपुर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। मामले की जानकारी होते ही आस पास के लोगो ने कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया।