RAHUL PANDEY
विधानसभा चुनाव को लेकर शहर में जोरो शोर से तैयारियां चल रही है. निर्वाचन विभाग ने अपने वोटर कार्ड में सुधार और नए वोटरों के रजिस्ट्रेशन के लिए मुहिम चलाई. इसके मद्देनजर 2017 कानपुर (KANPUR) के 10 विधानसभा के मुकाबले इस बार 1 लाख 36 हजार 931 वोटर बढ गए हैं, जोकि पिछले बार के मुकाबले लगभग पांच प्रतिशत है. जबकि विधानसभा चुनाव-2022 में कुल वोटरों की संख्या 34.89 लाख हो गई है. इनमें 18.95 पुरुष और 15.93 लाख महिलाएं शामिल हैं. एडीएम फाइनेंस दयानंद प्रसाद ने बताया कि वोटर लिस्ट का अंतिम प्रकाशन कर दिया गया है. इसमें लगभग 78 हजार नए वोटर बने हैं. इसके अलावा इस बार 80 वर्ष के ज्यादा वाले उम्र के लोगों को घर से वोटिंग करने की सुविधा दी गई है.
वैष्णो देवी भगदड़ में गोरखपुर के डॉक्टर ने गंवाई जान, एक महीने पहले हुई थी शादी #BIGBREAKING : हरियाणा में महामारी अलर्ट, पांच जिलों में लगी पाबंदियां मिलेगी सफलता, गुरुवार के दिन करें ये उपाय #GORAKHPUR : युवक की गला कसकर हत्या, गांव के बाहर मिली लाश
19 प्रतिशत ट्रांसजेंडर बढ़े नए वोटर
निर्वाचन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, एक तरफ जहां सभी वोटरों की संख्या बढ़ी है. वहीं, दूसरी तरफ ट्रांसजेंडर की वोटर लिस्ट में भी इजाफा हुआ है. 2017 विधानसभा चुनाव के आंकड़े के दौरान कुल 207 ट्रांसजेंडर वोटर थे, वहीं अब इनकी संख्या बढक़र 256 पहुंच गई है, जोकि पिछली बार के मुकाबले 19 प्रतिशत ज्यादा है.
मुहिम में बढ़े 78409 वोटर
निर्वाचन आयोग ने वोटर कार्ड में सुधार और नए वोटरों के रजिस्ट्रेशन के लिए 1 से 30 नवंबर तक मुहिम चलाई थी. हालांकि बाद में इसे बढ़ाकर 10 दिसंबर कर दिया गया था. साथ ही नए वोटरों को जोडऩे के लिए हर संडे विशेष अभियान भी चलाया गया. इस मुहिम के तहत अलग अलग विधानसभा क्षेत्र से कुल 78409 वोटर जुड़ गए हैं.
इस तरह बनाएं गाजर का हलवा लगेगा कम समय #JHARKHAND : गोविंदपुर-साहिबगंज रोड पर भीषण हादसा, 8 की माैत #KANPURNEWS : पान मसाला पैकेजिंग की तीन फर्मों पर छापा, एक करोड़ का माल सीज जानें, साल 2022 में कब-कब है एकादशी, देखें…
33746 नए वोटर
निर्वाचन आयोग जिला सहायक अधिकारी कमल किशोर ने बताया कि पिछले विधानसभा चुनाव के मुकाबले इस बार वोटरों की संख्या में काफी ज्यादा इजाफा हो गया है. इसके अलावा वेडनेस डे को वोटर लिस्ट का अंतिम प्रकाशन हो गया है. वहीं, 1 जनवरी 2022 तक 18 वर्ष पूरा करने वाले युवा भी नए वोटर बनने के लिए काफी दिलचस्पी दिखाई है. विधानसभा चुनाव-2017 से अबतक अलग अलग विधानसभा क्षेत्र के 33746 नए वोटर बने हैं. इनमें लडक़े और लड़कियां दोनों शामि
घर बैठे दे सकेंगे वोटिंग
कोविड संक्रमण को देखते हुए निर्वाचन आयोग विधानसभा चुनाव-2022 में 80 साल के बुजुर्गों और दिव्यांगों को बड़ी राहत दी है. यह लोग अपने घर बैठ वोटिंग कर सकेंगे. इसके लिए इन्हें बूथ लेवल अफसर से फार्म-12 लेना होगा और फिर इसे भरकर देना होगा. फार्म भरने पर इन्हें सर्विस वोटर की तरह ही जिला प्रशासन द्वारा पोस्टल बैलेट भेजा जाएगा. एक बार पोस्टल बैलेट भेजने के बाद यह बूथ पर मतदान नहीं कर सकेंगे
कानपुर की ये विधानसभा सीटें
बिल्हौर, बिठूर, कल्याणपुर, गोविंद नगर, सीसामऊ, आर्यनगर, किदवई, नगर, कानपुर कैंट, महाराजपुर और घाटमपुर विधानसभा सीट शामिल है.
#COVID-19 : हाईकोर्ट में आज से वर्चुअल मोड पर होगी सुनवाई #MAKARSANKRANTI : बनेगा उभयचर और अमला योग, रहेगा बेहद शुभ #KANPURNEWS : प्रशांत बाजपाई नहीं लड़ सकेंगे बार एसोसिएशन का चुनाव
महिला और पुरुष वोटरों की संख्या
18 लाख 95 हजार 819 पुरुष वोटर
15 लाख 93 हजार 500 महिला वोटर
वोटरों की संख्या
विधानसभा साल वोटर
2017 33 लाख 52 हजार 644
2022 34 लाख 89 हजार 575
विधानसभा चुनाव हाईलाइट्स
10 विधानसभा में कुल 34.89 लाख वोटर
18.95 पुरुष और 15.93 लाख महिलाएं शामिल
5 प्रतिशत पिछली बार के मुकाबले बढ़े वोटर
33.46 हजार युवा पहली बार देंगे वोट
80 वर्ष ये उससे ज्यादा उम्र के 55620 वोटर
23661 दिव्यांग वोटर
78,409 वोटर निर्वाचन आयोग के मुहिम में बढ़े
256 ट्रांसजेंडर वोटरों की संख्या
2017 में 33.52 लाख थे वोटर
80 वर्ष से ज्यादा उम्र वाले लोगों को घर से वोटिंग करने की सुविधा
1429 मतदान केंद्र
3702 बूथों की संख्या
VARADCHATURTHI : ऐसे करें भगवान गणेश की पूजा, सुख का आगमन शलजम का जायकेदार मसाला भरता साल 2022 मेंं किस महीने पड़ेंगे कौन-से त्योहार, देखिए…