Kanpur Food Department action : दिवाली से पहले खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (Food Safety and Drug Administration) की टीम ने मिलावट के कारोबार का भंडाफोड़ किया है।
कानपुर में यागी तूफान का असर, 48 घंटों तक बारिश का अलर्ट
रामपुर भीमसेन में को एक्यपायर मसालों कचरी और नमकीन के साथ नूडल्स बनाने फैक्ट्री पकड़ी गई है। मौके से पांच लाख का करीब 26 कुंतल एक्सपायर मसाला जब्त किया गया है। इंदौर के डायमंड और अवध ब्रांड के नाम से नमकीन, कचरी और नूडल्स बनाए जा रहे थे। तेल, नमकीन और मसाला का सैंपल प्रयोगशाला भेजा गया है।
सहायक खाद्य आयुक्त द्वितीय संजय प्रताप सिंह ने बताया कि मिलावटखोरों पर लगातार कार्रवाई की जाएगी। जब्त माल को नष्ट किया जाएगा।
DM का X हैंडल हैक करने वाला गिरफ्तार
रामपुर भीमसेन में मनोज कुमार अग्रवाल की नमकीन, कचरी और नूल्डस बनाने की फैक्ट्री राधे नमकीन प्राइवेट लिमिटेड के नाम चलती है। इंस्पेक्टर डीपी , संजय वर्मा और अजय कुमार मौर्या की टीम ने यहां छापेमारी की। मौके पर इंदौर के फूड लिमिटेड की डायमंड और अवध से मसाले वाली नमकीन, कचरी और बनाया जा रहा था। जांच में फैक्ट्री से 26 कुंतल एक्यपायर मसाला बरामद , जिसमें 10 कुंतल पास्ता, पांच कुंतल नूडल्स और वेज बिरयानी समेत कई मसाले टीम ने सभी मसालों को सीज कर दिया है।
CM Arvind Kejriwal News : ‘मैं दो दिन बाद सीएम पद से इस्तीफा दूंगा…’,
प्रयोगशाला से जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई होगी। एक्सपायर मसालों से दिवाली के लिए खपाने के लिए नमकीन, कचरी के साथ नूडल्स को तैयार करने की तैयारी थी। नमकीन की सप्लाई इटावा, औरेया, कन्नौज, मुरादाबाद, मेरठ से लेकर कन्नौज, जालौन और फतेहपुर तक थी।
केसर पान मसाला कारोबारी की पत्नी की मौत
आइजीआरएस शिकायतों की निगेटिव फीडबैक अधिक
मिलावटखोर लजीज नमकीन, नूडल्स और कचरी बनाने के लिए कई ब्रांड के मसाले मिलाते थे। इसमें पास्ता, नूल्डस और वेज बिरयानी समेत कई मसाले मिलाए जाते थे। इन मसालों को मिलाए जाने के बाद नमकीन और कचरी बनाई जा रही थी।