कौस्तुभ मिश्रा
कानपुर: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) कांग्रेस उद्योग व्यापार प्रकोष्ठ के तत्वाधान में कोरोना काल में 16 माह से लॉकडाउन (LOCKDOWN) से बर्बादी की कगार पर पहुंचे सूक्ष्म, लघु एवं छोटे उद्योग एवं व्यापारी को राहत के लिए प्रधानमंत्री (PM) एवं मुख्यमन्त्री (CM) को सम्बोधित ज्ञापन कमिशनर कानपुर को देकर संघर्ष का मंडल व्यापी शंखनाद किया गया। कानपुर (Kanpur) मे अभियान का नेत्रत्व चेयरमैन पवन गुप्ता ने किया। इसमें प्रदेश पदाधिकारियों, कानपुर महानगर उत्तर और दक्षिण और कानपुर नगर ग्रामीण प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से सहभागिता की और 9 सूत्रीय ज्ञापन दिया गया।
हनुमान जी ने क्यों लिया था पंचमुखी अवतार? जानें वजह और… #KANPUR : महामहिम के दौरे को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट, सेंट्रल स्टेशन की परखी सुरक्षा व्यवस्था #KANPUR : आपत्तिजनक पोस्टर दिखाने पर BJP पार्षद सदन से निष्कासित वैक्सीनेशन करवाने वालों को पानी की बोतल और नमकीन का किया वित #KANPUR : हैलट अस्पताल में ब्लैक फंगस से ऑप्टिक न्यूराइटिस का पहला मरीज मिला
ज्ञापन में मांगे कुछ इस प्रकार से थी। पिछले 16 महीने में लॉक डाउन और कोरोना वायरस (corona virus) के प्रभाव से सबसे ज्यादा पीड़ित खुदरा व्यापारी, छोटे, मध्यम व्यापारी और लघु उद्योग रहे हैं। कोरोना वायरस की तीसरी लहर का भी अत्यधिक प्रभाव व्यापार पर पड़ेगा। व्यापारियों की कमर तोड़ बंदी भी संभावित है। बंदी से हुए नुकसान की भरपाई के लिए लघु उद्योग और समस्त छोटे बड़े व्यापारियों को तत्काल आर्थिक पैकेज दिया जाए। लॉकडाउन पीरियड के बिजली के बिल से फिक्स चार्ज न लिया जाए। जितनी बिजली प्रयोग की जाए उतनी का ही बिल लिया जाए। बाकी तत्काल माफ किया जाए। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष सिद्धार्थ काशीवार, महेश मेघानी, दिनेश बाजपेई, बृजेश शर्मा, आदित्य चौबे, सुनील अग्रवाल, दिनेश दीक्षित, अलीम मंसुरी आदि लोग मौजूद रहे।
#KANPUR: टीबी हारेगा देश जीतेगा आओ मिलकर टीबी को हराये – डा कृष्ण कुमार UPTET की वैधता आजीवन करने के प्रस्ताव को #CMYOGI ने दी मंजूरी #HIGHCOURT : भ्रष्टाचार, दुष्कर्म के आरोपी सरकारी कर्मचारी पर मुकदमा चलाने की अनुमति जरूरी नहीं #KANPUR : वैक्सीनेशन करवाने वालों को पानी की बोतल और नमकीन का किया वितरण