RAHUL PANDEY
KANPUR
चकेरी में बाइक शोरूम एजेंसी मालिक की प्रताड़ना से तंग होकर युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। मौत से पहले फांसी का फंदा गले में डालने के बाद युवक ने फेसबुक पर लाइव वीडियो बनाकर वायरल कर दिया और फांसी पर झूल गया।
#UTTARPRADESH : विधान परिषद चुनाव का कार्यक्रम बदला, अब 9 अप्रैल को वोटिंग और… #GORAKHPUR : जनरथ बस व स्कार्पियो की टक्कर, तीन की मौत #KANPUR : दबंग की पिटाई से आहत युवक ने लगाई फांसी, मौत 16 फरवरी को है माघ पूर्णिमा, जानें-क्या है…
मेरी मौत का जिम्मेदार हरिओम है…
चकेरी थानाक्षेत्र के सनिगवां में रहने वाले शेखर शुक्ला (27) की पत्नी शिवा ने बताया कि इलाके में रहने वाले हरिओम पांडेय की श्री गुरु होंडा नाम से बाइक शोरूम है। शेखर ने अपने दो लाख रुपए हरिओम को रखने के लिए दिए थे, लेकिन शोरूम संचालक की नीयत बिगड़ गई और कहा कि अपना प्लाट बेच दो तो मैं तुम्हें दो लाख रुपए के साथ पूरी रकम लौटा दूंगा। आरोप है कि बेटे के बीमार होने पर रविवार को शेखर रुपए मांगने हरिओम के शोरूम पहुंच गया। इसे यह बात इतनी नागवार गुजरी कि हरिओम ने अपने कर्मचारियों के साथ शेखर को पीट दिया। इससे आहत शेखर ने सोमवार को अपने निर्माणाधीन मकान में जाकर फांसी लगाकर जान दे दी।
#KANPUR : 1892 बूथों की गड़बड़ी पर लाइव निगरानी #KANPUR : गोल्डन डेज व स्वर संसार सोसाइटी ने ऑनलाइन कॉन्टेस्ट का आयोजन किया जानें, कैसे हुई मां छिन्नमस्ता की उत्पत्ति और क्या है कथा #GUPTNAVRATRI : करें ये उपाय, दूर होंगी जीवन की समस्याएं
लाइव वीडियो देखकर हुई फांसी की जानकारी
शेखर ने मौत से पहले फेसबुक पर अपना लाइव वीडियो बनाकर शेयर कर दिया। कहा कि मेरी मौत के जिम्मेदार शोरूम संचालक हरिओम हैं। उसकी प्रताड़ना की वजह से मैं फांसी लगाकर जान दे रहा हूं। फेसबुक लाइव चलने के बाद परिजनों को फांसी लगाने की जानकारी हुई तो आनन-फानन में कमरे में पहुंचे और शव को नीचे उतारा। इससे आक्रोशित परिजनो ने शोरूम के बाहर शव रखकर जमकर हंगामा-बवाल काटा। शाम तक पुलिस परिजनों को समझाकर शव हटाने का प्रयास करती रही, लेकिन परिजन आरोपी की गिरफ्तारी और एफआईआर दर्ज करने की बात पर अड़े रहे।
#KANPUR : दूसरों की गाडिय़ों से होता है नेताओं का चुनावी सफर #KANPUR : कोरोना केस एक हजार से कम, पाबांदियां जस के तस चुनावी माहौल शुरू होते कानपुराइट्स ने खरीद डाली 180 करोड़ की शराब ELECTION COMMISSION ने इस बार घर बैठे वोटिंग की दी है सुविधा
एसीपी मृगांक शेखर पाठक ने बताया कि मृतक के परिजनों ने तहरीर दी है। इसी आधार पर आरोपी शोरूम संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करके आगे की कार्रवाई की जाएगी।
#UTTARPRADESH : शादी समारोह में हर्ष फायरिंग से जवान की मौत जानें, कैसे हुई मां छिन्नमस्ता की उत्पत्ति और क्या है कथा #GUPTNAVRATRI : करें ये उपाय, दूर होंगी जीवन की समस्याएं