Kanpur Ganga Mela 2024 : 30 मार्च को सरसैया घाट पर होने वाले गंगा मेला (Ganga Mela) के दौरान यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने डायवर्जन प्लान तैयार किया है। इसके तहत वाहन सरसैया घाट की ओर नहीं जाने नहीं दिया जाएगा। ग्रीनपार्क से फूलबाग, चार्ली चौराहा से मेघदूत चौराहा तक कोई वाहन नहीं जा सकेगा। Kanpur Ganga Mela 2024
रंग पंचमी पर सिद्धि योग समेत बन रहे हैं ये अद्भुत संयोग
ऐसे वाहन मेघदूत चौराहा से बड़ा चौराहा होकर कारसेट से दाहिने एमजी कॉलेज से होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे। ग्रीनपार्क चौराहा से वाहन एमजी कॉलेज से बाएं मधुवन तिराहा, पुलिस ऑफिस, कचहरी से चेतना चौराहा तक जाएंगे। कोई भी वाहन गुप्तार घाट से (ब्राउन बेकरी) से सरसैया घाट की तरफ नहीं जा सकेगा। ऐसे वाहन गुप्तार घाट से मेघदूत चौराहा होकर बड़ा चौराहा होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे।
रसोई में नमक से जुड़े इन नियमों का रखें ध्यान
CHAITRA NAVRATRI 2024 : इन बातों का रखें ध्यान
वीआईपी वाहन पार्किंग की व्यवस्था
• जिला निर्वाचन कार्यालय ग्राउंड के अंदर।
• महिला थाना से जेल तक सड़क के दोनों तरफ।
• पीडब्ल्यूडी अधिशासी अभियंता कार्यालय के सामने सरसैया घाट पर मीडिया पार्किंग।
यहां पार्क होंगे सामान्य वाहन
• चेतना चौराहा पर जेएनके इंटर कॉलेज ग्राउंड के अंदर।
• ग्रीनपार्क स्टेडियम के तीनों ओर सड़क पर वीआईपी रोड को छोड़कर।
• फूलबाग अंडर ग्राउंड पार्किंग।
• क्राइस्ट चर्च कॉलेज ग्राउंड ।
चैत्र नवरात्र पर बन रहे हैं एक नहीं कई शुभ योग
चैत्र नवरात्रि का आध्यात्मिक और ज्योतिषीय महत्व भी, जानें…
कब मनाए जाएंगे चैत्र और शारदीय नवरात्र? जाने