ARTI PANDEY
Kanpur Ghatampur Accident: साढ़ में हुए ट्रैक्टर ट्राली हादसे में 26 लोगों की मौत हो गई। इसके बाद से प्रशासन लगातार राहत कार्य में जुट गया। शनिवार को आठ बजे दुर्घटना सूचना मिलती है कि मासूमों, महिलाओं और जवानों से भरी एक ट्राली खंती में पलट गई। इसमें सवार लोगों के दबने की सूचना चंद मिनटों में ही मुख्यालय पहुंच गई। इसके साथ ही तेज तर्रार डीएम विशाख जी (DM Vishakh ji) ने इसकी कमान संभाल ली। (Kanpur Ghatampur Accident)
डीएम विशाख जी ने अफसरों को तैनाती के दिए आदेश
उन्होंने तुरंत अपने अफसरों को तैनाती के आदेश दिए और खुद निकल पड़े हैलेट अस्पताल। डीएम विशाख जी(DM Vishak ji), एडीएम भू अध्याप्ति सत्येंद्र सिंह, एडीएम वित्त एवं राजस्व राजेश कुमार, एसडीएम, एसीएम मौके पर पहुंच गए। डीएम ने हैलेट में आ रहे घायलों की चिकित्सीय सुविधा को लेकर अफसरों को लगातार निर्देशित करते रहे। यहां भीतरगांव सीएचसी से गंभीर घायलों को इलाज के लिए लाया जा रहा था।
रात से ही सीएम के आने की चर्चा
दरअसल सीएम योगी के आने की चर्चा रात से ही शुरू हो गई थी। कोई आधिकारिक सूचना शासन से नहीं आई थी। लेकिन प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया और सभी अफसरों की ड्यूटी लगा दी गई। एडीएम वित्त को घटनास्थल भेजा गया और एडीएम एलए को हैलेट में ड्यूटी लगाई गई। पूरा प्रशासनिक अमला राहत कार्य में जुट गया। दूसरे दिन सुबह ही डीएम विशाख जी कोरथा पहुंच गए।
आक्रोशित लोगों को कराया शांत
दरअसल हादसे के बाद से गांव के लोगों में खासी नाराजगी थी। आरोप था कि सीएचसी और हैलेट में इलाज को लेकर लापरवाही बरती गई। इसके बाद से प्रशासन इस नाराजगी को दूर करने में लग गया। सीएम के आने से पहले ही (DM Vishak ji), जी ने आक्रोशित लोगों को समझाया और शांत कराया। इसके बाद सीएम ने सभी पीडितों से मुलाकात की और हर संभव मदद का आश्वासन दिया।