RAHUL PANDEY
KANPUR GOOD NEWS : डीएम विशाख जी (DM Vishakh ji) के सख्त रूख के बाद विभागों के कार्यों में खासा सुधार आया है। इस दफा सीएम डैश बोर्ड रैंकिंग में कानपुर ने काफी लंबी कूद मारी है। सितंबर में 71वें पायदान से अक्टूबर में 35वें स्थान पर कब्जा किया है।
सीएम डैश बोर्ड रैंकिंग (CM Dashboard Ranking) में कानपुर (Kanpur) ने लंबी छलांग लगाई है। सितंबर में कानपुर 71 वें स्थान पर था, जो अब 35वें पर पहुंच गया है। कृषि बीज वितरण, दिव्यांग पेंशन, दिव्यांग आधार फीडिंग में कानपुर टॉप पर है। गोवंश की सुपुर्दगी और इनवेस्टर समिट में हुए एमओयू. की मॉनीटरिंग में कानपुर पिछड़ गया। डीएम विशाख जी (DM Vishakh ji) ने बताया कि कई विभागों के कामों में काफी सुधार आया है। अभी और सुधार किया जाना है। सीएम डैश बोर्ड को लेकर कानपुर (Kanpur) ने काफी अच्छा काम किया है। समय पर सभी डाटा को अपलोड किया है। इसलिए कानपुर (Kanpur) की रैंकिंग काफी सुधरी है।
46 लीटर अवैध शराब के साथ चार गिरफ्तार
रैंकिंग यूपी में 71 वीं थी
तीन महीने से शासन स्तर पर यूपी के सभी जिलों की लोक शिकायत के साथ ही 55 विभागों की योजनाओं की सीएम डैशबोर्ड रैंकिंग जारी होती है। अगस्त में कानपुर की रैंकिंग यूपी में 71 वीं थी। इसमें काफी कमियां थीं। इसलिए डीएम ने शासन स्तर पर शिकायत दर्ज कराई थी। सितंबर में जारी की गई रैंकिंग में कानपुर 35 वें स्थान पर पहुंच गया है।
सभी विभागों को ट्रेनिंग दिलाई
सीएम डैश बोर्ड रैंकिंग (CM Dashboard Ranking) जारी होने के साथ उसमें ठीक से जानकारी के लिए डीएम ने सभी विभागों को ट्रेनिंग दिलाई है। शासन के प्रतिनिधि ने आकर सभी जिलों के अफसरों को जानकारी दी है। इसके बाद उनको जानकारी भरने से लेकर पूरी सूचना देने तक की स्थिति को बताया गया है।
आठ विभागों में कानपुर टॉप पांच जिले में और सबसे कमजोर पांच जिले में है। बाकी योजनाओं में कानपुर की स्थिति सामान्य है। कानपुर को टॉप पर पहुंचाने में दिव्यांग पेंशन आधार सीडिंग, एमएमजीआरवाई , दिव्यांग पेंशन और बीज वितरण का विशेष योगदान है। बाकी एमओयू और संरक्षित निराश्रित गोवंश की सुपुर्दगी में कानपुर की स्थिति काफी खराब है। अगर स्थिति ठीक होती तो रैंकिंग और अच्छी हो सकती थी।
एक नजर में कानपुर की स्थिति
दिव्यांग पेंशन- 100%
दिव्यांग पेंशन आधार सीडिंग- 100%
एमएमजीआरवाई- 100%
पीएम पोषण (विद्यालय निरीक्षण)-99.91%
बायोमेडिकल उपकरण रखरखाव में – 98.62%
बीज वितरण में 84.69%
संरक्षित निराश्रित गोवंश की सुपुर्दगी- 52.89%
एमओयू मॉनीटरिंग में 32.35%
आजम खान बोले- मेरा एनकाउंटर हो सकता है