KANPUR GOOD NEWS : शिकायतों के निस्तारण में पिछड रहा कानपुर डीएम विशाख जी (DM Vishakh ji) के मार्गदर्शन में अब टॉप 20 में आ गया है। आईजीआरएस (IGRS) रैंकिंग में 75 वें पायदान पर जा चुका कानपुर अक्तूबर में लंबी छलांग लगा 19वें पर पहुंच गया।
सीएम डैश बोर्ड रैंकिंग में कानपुर ने लगाई लंबी छलांग
बिग बॉस विनर एल्विश पर सांपों की तस्करी और रेव पार्टी का आरोप
सितंबर में शहर की रैंकिंग 32वीं और अगस्त में 48वीं थी। अफसरों के समन्वय से रैंक सुधरी है। कानपुर को 130 में 127 नंबर मिले हैं। एडीएम सिटी (ADM CITY) डॉ. राजेश कुमार ने कहा लगातार आईजीआरएस में आने वाली शिकायतों की मॉनीटरिंग की जा रही है। पूरी टीम ने बेहतर काम किया।
कानपुर की लगातार आईजीआरएस रैंकिंग गिर रही थी। इसी साल एक समय कानपुर यूपी में 75वें स्थान पर पहुंच गया था। तब डीएम विशाख जी ने खुद आईजीआरएस की कमान संभाली। उन्होंने एडीएम सिटी डॉ. राजेश कुमार और एसीएम प्रथम राजेश कुमार को नोडल बनाया। सीएम कार्यालय से आने वाले संदर्भों को देखा । निस्तारित शिकायतों की क्रॉस चेकिंग को एडीएम और एसीएम की टीम लगाई गई। नोडल अफसर राजेश कुमार ने बताया कि कानपुर को 97.69 अंक मिले हैं। डिफॉल्ट संदर्भ में 18 नंबर मिले है। इसलिए रैंक 19वें पर रही। KANPUR GOOD NEWS
दिवाली से पहले इन 2 दिनों में करें खरीदारी, बन रहा है महा दुर्लभ संयोग
दशकों बाद कालाष्टमी पर हो रहा है ‘रवि पुष्य योग’
दिवाली की रात भूलकर भी न करें ये काम
सितंबर में रैंकिंग में कानपुर 35 वें स्थान
तीन महीने से शासन स्तर पर यूपी के सभी जिलों की लोक शिकायत के साथ ही 55 विभागों की योजनाओं की सीएम डैशबोर्ड रैंकिंग जारी होती है। अगस्त में कानपुर की रैंकिंग यूपी में 71 वीं थी। इसमें काफी कमियां थीं। इसलिए डीएम ने शासन स्तर पर शिकायत दर्ज कराई थी। सितंबर में जारी की गई रैंकिंग में कानपुर 35 वें स्थान पर पहुंच गया है।
सभी विभागों को ट्रेनिंग दिलाई
सीएम डैश बोर्ड रैंकिंग (CM Dashboard Ranking) जारी होने के साथ उसमें ठीक से जानकारी के लिए डीएम ने सभी विभागों को ट्रेनिंग दिलाई है। शासन के प्रतिनिधि ने आकर सभी जिलों के अफसरों को जानकारी दी है। इसके बाद उनको जानकारी भरने से लेकर पूरी सूचना देने तक की स्थिति को बताया गया है।