KANPUR GOOD NEWS : लाला लाजपत राय चिकित्सालय Lala Lajpat Rai (Hallet) कानपुर के नेत्र विभाग में कॉर्निया अंधता के मरीजों को लाभान्वित करने के लिए eye bank का निर्माण किया जाएगा।
‘पैरासिटामोल और…156 FDC दवाएं BAN
BJP विधायक नीलिमा कटियार, GSVM मेडिकल कॉलेज की प्रधानाचार्य डॉ. संजय काला, प्रमुख अधीक्षक डॉ. आरके सिंह एवं विभागाध्यक्ष डॉ. शालिनी मोहन ने भूमि पूजन कर किया।
मलाइका अरोड़ा के पिता ने छठवीं मंजिल से छलांग लगाई की खुदकुशी
नेटफ्लिक्स ने विवाद के बाद सीरीज IC814 में बदलाव किया
प्रधानाचार्य डॉ. संजय काला ने कहा कि आई बैंक से कॉर्निया अंधता मरीजों को उच्चस्तरीय सुविधा उपलब्ध रहेगी तथा कॉर्निया के वितरण से अन्य अस्पतालों को भी फायदा प्राप्त हो सकेगा। इसके निर्माण के बाद से हम कॉर्निया को दो हफ्ते तक के लिए भी सुरक्षित रख सकते हैं। अभी हम 3 से 4 दिन तक ही इसे सुरक्षित रख पाते हैं।
रिटायर्ड पुलिस अफसर के घर हैंड ग्रेनेड से हमला
मरीजों के लिए वरदान साबित होगा आई बैंक
लाला लाजपत राय चिकित्सालय के प्रमुख अधीक्षक डॉ. आरके सिंह ने नेत्र विभाग के परिसर में प्रारम्भ हुए आई बैंक की प्रशंसा करते हुए कहा कि कॉर्निया अंधता से पीडित मरीजों के लिए उक्त आई बैंक एक वरदान की तरह साबित होगी। विभागाध्यक्ष डॉ. शालिनी मोहन ने बताया कि कानपुर स्मार्ट सिटी के द्वारा प्राप्त धनराशि जो कि कानपुर मंडलायुक्त अमित गुप्ता के सहयोग से प्राप्त हुई हैं।
Himachal Pradesh News : मस्जिद का अवैध निर्माण हटाने की मांग
60 से 70 तक कॉर्निया रहेंगी सुरक्षित
इस आई बैंक में हम लोग 60 से 70 तक कॉर्निया को सुरक्षित रख सकते हैं। अभी तक 20 से 30 तक ही सुरक्षित रख पाते हैं। इसके अलावा प्रशिक्षु डॉक्टरों को ट्रेनिंग देकर उन्हें भी प्रशिक्षित करने का काम किया जाएगा। इससे हमारे प्रदेश में अच्छे डॉक्टरों की संख्या भी बढ़ेगी। हम अन्य अस्पतालों की भी मदद कर सकते हैं। उन्हें भी जरूरत पड़ने पर कॉर्निया दान कर सकते हैं। इस मौके पर आचार्य डॉ. परवेज खान, सहायक आचार्य डॉ. सुरभी अग्रवाल, सहायक आचार्य डॉ. नम्रता पटेल, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एनसी त्रिपाठी, डॉ. अनुराग रजौरिया, डॉ. अशोक बर्मन, डॉ. प्रीति गुप्ता, डॉ. रेनू गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।