KANPUR GOOD NEWS : भीषण गर्मी में पिछले साल हुई मौतों की खबर के बाद प्रशासन की नींद कुछ टूटी है। नगर निगम ने इसको लेकर तैयारी शुरू कर दी है।
KANPUR NEWS : सीएम के आदेश बाद भी गर्मी से निपटने का कोई इन्तजाम नहीं
चौराहों के चिह्नित किया जा रहा है यहां ग्रीनकवर से ढकने और छायादार बनाए जाने की योजना बनाई जा रही है। राहगीरों की प्यास बूझाने के लिए वॉटर कूलर लगाए जाएंगे।
नगर आयुक्त (Municipal Commissioner) सुधीर कुमार ने बताया कि गर्मी से बचाव के लिए प्लानिंग पूरी कर ली गई है।
ADM फाइनेंस राजेश कुमार ने बताया कि तहसील से लेकर नगर निगम से 3 फॉर्मेट में रिपोर्ट मांगी गई है। पेयजल आपूर्तिए छायादार स्थान व टैंकर जियो लोकेशन के साथ डिटेल मांगी गई है।
मौसम विभाग का अनुमान- इस बार हीटवेव के दिन दोगुने होंगे
35 चौराहों पर बनेंगे ग्रीनकवर
Municipal Commissioner सुधीर कुमार ने बताया कि गर्मी से बचाव के लिए प्लानिंग पूरी कर ली गई है। हमारा फोकस रहेगा कि गर्मी में किसी प्रकार की कोई जनहानि न हो। सफाई कर्मियों की शिफ्ट में भी बदलाव किया जा रहा है। अब सुबह पांच से 12 तक कार्य किया जाएगा। टाटमिल, परेड, बड़ा चौराहा, किदवई नगर, विजय नगर, फजलगंज, झकरकटी समेत करीब 30 से 35 चौराहों पर ग्रीनकवर किया जाएगा। इसमें एडवाइटजिंग एजेंसी की भी मदद ली जाएगी।
छात्रवृत्ति योजना में लापरवाही से डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह नाराज
50 जगहों पर लगेंगे वाटर कूलर (KANPUR NEWS)
गर्मी से बचाव के लिए हैलट, बस स्टैंड, उर्सला, रेलवे स्टेशन समेत करीब 50 जगहों पर वाटर कूलर भी लगाए जाएंगे। वॉटरकूलर को स्थायी लगाए जाएगा जिसका रखरखाव नगर निगम करेगा। कई स्थानों पर प्याऊ भी लगाए जाएंगे, ताकि लोगों को गर्मी में पीने के पानी की कमी न हो। बता दें कि इस बार मौसम विभाग ने पिछले साल के मुकाबले ज्यादा गर्मी पड़ने की संभावना जताई है।
गर्मी से मिलेगी राहत, हवा की दिशा बदलने से बदला मौसम; 4 डिग्री तक गिरा तापमान
प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला, स्कूलों के लिए नई गाइडलाइन
चौराहों पर दी जाएगी वार्निंग
गर्मी से बचाव के लिए लोगों को इस बार चौराहों पर अलर्ट भी दिया जाएगा। इसमें अगले 2 दिनों में तापमान कैसा रहेगा, इसकी जानकारी भी दी जाएगी। स्मार्ट सिटी के तहत चौराहों पर पीए सिस्टम से अलर्ट जारी किया जाएगा। रेड अलर्ट की वार्निंग दो दिन पहले ही अनाउंसमेंट के जरिए दी जाएगी। इसके अलावा कूड़ा गाड़ियों में लगे स्पीकर सिस्टम से भी गर्मी को लेकर अलर्ट दिया जाएगा।