KANPUR GOOD NEWS : ग्राम समाज की जमीन पर कब्जा जमाए माफियाओं पर प्रशासन लगातार अभियान चला रहा है। सदर तहसील के बूढपुर मछरिया स्थित साढे 13 बीघा जमीन जिसकी अनुमानित कीमत 22 करोड आंकी गई को सरकारी खाते में दर्ज कराया गया।
बीच चौराहा ट्रैफिक कांस्टेबल को पीटा, वर्दी फाड़ी, कांस्टेबल से की मारपीट
8 और 9 अप्रैल को प्री-मानसून बारिश
तेज गर्मी में इन देसी ड्रिंक्स से पाएं भरपूर एनर्जी
इससे पहले वर्ष 2006 में भी यहां की आठ बीघा तीन बिस्वा जमीन ग्राम समाज में दर्ज कराई जा चुकी है। यहां भूमाफिया लोगों को झांसे में लेकर जमीन की खरीद-बिक्री भी कर रहे थे।
एसडीएम सदर प्रखर कुमार सिंह (SDM Sadar Prakhar Kumar Singh) ने बताया कि अभियान चलाकर अवैध कब्जेदारों से जमीन मुक्त कराई जा रही हैं।
गर्दन में जमी चर्बी को इस तरीके से करिए कम
कोम्बुचा चाय है सेहत के लिए वरदान, फायदे
उपजिलाधिकारी सदर न्यायालय से 18 सितंबर 2006 में बूढ़पुर मछरिया की अराजी संख्या 1887 व 1904 की कुल आठ बीघा तीन बिस्वा जमीन ग्राम समाज में निहित की गई थी। इसी आदेश के तहत अराजी संख्या 1881अ व 1896 को सरकारी भूमि के रूप में दर्ज नहीं किया गया था। एसडीएम सदर प्रखर कुमार सिंह ने इसकी जांच कराई।
तहसीलदार सदर रितेश कुमार सिंह (Tehsildar Sadar Ritesh Kumar Singh) ने अभिलेखों का मुआयना करने के बाद पाया कि दोनों अराजी संख्या को दर्ज नहीं किया गया है। एसडीएम के आदेश पर तहसीलदार ने अराजी संख्या 1881अ के रकबा 10 बीघा 19 बिस्वा व आराजी संख्या 1896 के रकबा 2 बीघा 11 बिस्वा समेत कुल 13 बीघा 10 बिस्वा भूमि को सरकारी खाते में दर्ज कराया। इस जमीन की अनुमानित कीमत 22 करोड़ 14 लाख रुपये है।