ARTI PANDEY
KANPUR NEWS: विकास के मामले में कानपुर (KANPUR) नगर को नीचे से दूसरा स्थान मिला है। मंडल के छह जिलों में विकास कार्य इतना खराब और कम मिला कि मंडलायुक्त डॉक्टर राजशेखर (Dr Rajshekhar) ने अफसरों को कड़ी फटकार लगाते हुए सुधरने तक की नसहीत दे दी। कानपुर को विकास के कामों में 92.69 प्रतिशत के साथ पांचवां स्थान मिला। प्रथम पर फर्रूखाबाद 96.54 प्रतिशत, इटावा द्वितीय 96.08 प्रतिशत, औरैया तृतीय 94.04 प्रतिशत, कन्नौज चतुर्थ 92.94 प्रतिशत और कानपुर देहात 91.82 प्रतिशत के साथ आखिरी स्थान मिला।
डिफाल्टर शिकायतों को निस्तारित करने के निर्देश (KANPUR NEWS)
मंडलायुक्त शिविर कार्यालय में मंडलीय विकास कार्यों की समीक्षा बैठक हुई। डॉक्टर राजशेखर ने कहा कि जनता की शिकायतों पर अफसर विशष ध्यान दें। सभी अफसर सुबह दस से 12 बजे तक जनता की शिकायत सुनने को कार्यालय में उपस्थित रहें। आईजीआरएस के 14 प्रकरण डिफाल्टर श्रेणी से है। तीन दिनों में सभी डिफाल्टर शिकायतों को निस्तारित करने के निर्देश दिये गये।
गड्ढों के पैच वर्क का करें सत्यापन (KANPUR NEWS)
मार्गों का गड्ढामुक्त किये जाने की समीक्षा की गयी। मुख्य अभियन्ता पीडब्ल्यूडी ने बताया कि मंडल में पैच वर्क का काम तेजी से किया जा रहा है। मंडलायुक्त ने 15 नवंबर तक गड्ढा मुक्त कराये गये सड़कों का सत्यापन और दो दो टीमें गठित कर रैंडम सत्यापन के भी निर्देश दिये गये।
आग से सुरक्षा का करें सत्यापन (KANPUR NEWS)
मंडलायुक्त ने कहा कि गैस गोदाम, होटल, माल, निजी और सरकारी अस्पतालों आदि में अग्नि सुरक्षा को लेकर क्या व्यवस्था की गई है, इसका सत्यापन करें। परिषदीय विद्यालयों में मिड डे मील राशन रखे जाने वाले कमरों के साफ-सफाई एवं सीलन की स्थिति देंखे। विद्यालयों के पास से गुजरने वाले हाई टेंशन लाइन, जर्जर कमरों में अध्यापन व आस-पास सुरक्षा व्यवस्था, विभिन्न मार्गों पर पुराने निर्मित पुलों के जर्जर होने की स्थिति तथा स्टेडियम के दर्शक दीर्घा स्टैण्ड की स्थिति का सत्यापन कराया जाए।
घर घर लार्वारोधी दवाओं का हो छिड़काव (KANPUR NEWS)
डेंगू एवं अन्य संक्रामक रोग से बचाव, हेल्थ एटीएम, आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड व हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर के लिए भूमि की उपलब्धता के सम्बन्ध में समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिये गये। घर-घर लार्वारोधी दवाओं का छिड़काव कराया जाए।
विधायक इरफान सोलंकी के इस सवाल पर शासन ने मांगा कानपुर पुलिस कमिश्नर से जवाब
संपत्ति के लिए पोतों ने दादी की कुदाल से गला काटकर की हत्या
कब रखा जाएगा एकादशी व्रत? जानें…
अब आधार को अपडेट कराना होगा अनिवार्य
अफसरों ने की कागज पर फॉगिंग, डेंगू मरीज पहुंच रहे अस्पताल