KANPUR GREEN BELT SCAM : कानपुर विकास प्राधिकरण (KDA) के चर्चित ‘ग्रीन बेल्ट घोटाला’ में शामिल कोई भी जिम्मेदार अफसर या अभियंता बख्शा नहीं जाएगा।
केडीए में पत्रकारों से बातचीत के दौरान एक सवाल के जवाब में डीएम/वीसी विशाख जी. (VISHAKH JI) ने स्पष्ट तौर पर कहा कि नियम के विपरीत जाकर मानचित्र स्वीकृत करने में जिनकी भी भूमिका रही है, सभी को स्पष्टीकरण जारी हो रहा है। वीसी के सख्त तेवर से केडीए के नगर नियोजन विभाग में खलबली मच गई है।
तेज तर्रार पीसीएस अधिकारी अवनीश सक्सेना समेत 17 पीसीएस अफसर IAS प्रमोट
बड़े भाई ने की छोटे भाई की गोली मारकर की हत्या
KANPUR CRIME NEWS: पत्नी की हत्या कर घर में दफना दिया शव
KDAके लिए बुधवार के दिन काफी अहम है। लखनऊ में विधान परिषद की अंकुश समिति के सामने केडीए प्रतिनिधि ग्रीन बेल्ट प्रकरण की रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। नियमों की धज्जियां उडाते हुए स्वीकृत किए गए दोनों मानचित्र की निरस्तीकरण (मैप रिजेक्शन) रिपोर्ट समिति के सामने रखी जाएगी। इसके बाद समिति जो भी आदेश जारी करेगी, उस पर आगे की कार्यवाही तय होगी। इस बैठक पर सभी की निगाहें टिकी हैं। हालांकि, स्वच्छ एवं ईमानदार छवि वाले यंग ब्लड आईएएस अफसर विशाख जी की कार्यशैली को देखते हुए इस प्रकरण में किसी तरह का ‘कम्प्रोमाइज’ हो पाना मुमकिन नहीं दिख रहा।