KANPUR NEWS : कानपुर में भी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी (Ground Breaking Ceremony 4.0) का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि सांसद सत्यदेव पचौरी ने 29 उद्यमियों, निर्यातक और स्टार्टअप शुरू करने वालों को सम्मानित किया। होटल प्रिस्टीन में आयोजित सेरेमनी के दौरान कानपुर में 20,421 करोड़ रुपए के निवेश की घोषणा की गई। सबसे ज्यादा निवेश MSME के तहत किया गया है। KANPUR NEWS
CHANDIGARH MAYOR ELECTION : सुप्रीम कोर्ट ने बैलट पेपर मंगाए
सांसद सत्यदेव पचौरी ने कहा की है उत्तर प्रदेश के इतिहास में इतना इन्वेस्ट कभी नहीं आया था। इसमें कानपुर भी पीछे नहीं है इसमें कानपुर के उद्यमियों विशेष कर महिलाओं ने जो नए उद्योग लगाए हैं यह बहुत बड़ी प्रसंता की बात है, हमारी सरकार की जो मंशा है की युवा बढे, महिला बढे, किसान बढे, गरीब बढे तो उसमें महिलायें भी आगे आई है यह एक अच्छा संकेत है।
‘बेहद अच्छा काम किया’
गुड़ग्राम के एमडी मानस ने बताया कि सरकार ने युवा उद्यमियों को बढ़ावा देने के लिए बेहद अच्छा काम किया है। मानस ने बताया कि ट्रांस गंगा सिटी के पास उन्होंने गुड़ के प्रोडक्ट का कारोबार शुरू किया है। वहीं युवा उद्यमी संगीता सिंह को भी सम्मानित किया गया। एमएसएमई के तहत उन्होंने भी कारोबार शुरू कर दिया है।
हाईकोर्ट पहुंचा चंडीगढ़ मेयर विवाद
करीब ढाई लाख को मिलेगा रोजगार
सेरेमनी के जरिए 243 प्रोजेक्ट धरातल पर आए। कानपुर में नए लगे उद्योगों से दो लाख 80 हजार से ज्यादा लोगों को प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष तौर पर रोजगार मिलेगा। कार्यक्रम के दौरान मंडलायुक्त अमित गुप्ता, सीडीओ सुधीर कुमार, विधायक नीलिमा कटियार, उपायुक्त उद्योग सुधीर कुमार श्रीवास्तव, कारोबारी विश्वनाथ गुप्ता, सुशील शर्मा, महेंद्र नाथ मोदी समेत अन्य मौजूद रहे।
कानपुर का चमड़ा उद्योग फिर पकड़ेगा रफ्तार
उपायुक्त उद्योग के मुताबिक खाद्य और नमकीन की नौ इकाई, ई- रिक्शा की एक, आटोमोबाइल की, पॉलीमर और पॉलीट्यूब की दो इकाई, पैकेजिंग उत्पादों की नौ, मिनरल की एक इकाई के साथ ही ग्रुप हाउसिंग और मेडिकल उद्योग में कई हजार करोड़ के प्रस्ताव धरातल पर आईं हैं।
जो नई इकाइयां लग रही हैं, इन प्रोजेक्टों में सबसे ज्यादा चमड़ा और चमड़ा उत्पादों की इकाइयां हैं। इसके अलावा बकरी पालन, लॉजिस्टिक्स, अस्पताल, नर्सिंग कॉलेज, रियल इस्टेट, वेयर हाउसिंग, लकड़ी से जुड़ा उद्योग, हैंडलूम, टेक्सटाइल, फूड प्रोसेसिंग वाली इकाई शामिल हैं।
इन प्रमुख उद्यमियों को किया गया सम्मानित
-यादवेंद्र सचान, ग्रोमोर इंटरनेशनल
-आकृति सिंह, भवो हरमानों प्रा. लि.
– संगीता सिंह, रुद्धि इंटरनेशनल
-वंशिका निगम, तन्वी इंटरप्राइजेज
-आयुषि सेठ, गुढ़ग्रामम प्रा. लि.
-आरके अग्रवाल, नेट प्लास्ट प्रा. लि.
-राजीव भरतिया, हिल्टैक्स इंडस्ट्रियल फैब्रिक्स प्रा. लि.
-अनिल गुप्ता, ओम प्लास्टिक इंडिया प्रा. लि.
-प्रीति गुप्ता, कमल ट्रेडिंग कारपोरेशन
-दीपक गुप्ता, आकाशदीप ग्रुप
-अंकित अग्रवाल, कानपुर फ्लावर साइक्लिंग प्रा. लि.
मिड डे मील खाने के कुछ देर बाद बच्चों की हालत बिगडी
यूपी के 24 जिलों में बारिश का यलो अलर्ट