RAHUL PANDEY
जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज (GSVM Medical College) की स्त्री रोग एवं प्रसूति विभाग में स्किल लैब व ट्रेनिंग सेंटर का उद्घाटन प्रोफेसर डॉ किरण पांडेय की अध्यक्षता में प्रोफेसर डॉ मीरा अग्निहोत्री व के प्रधानाचार्य डॉ संजय काला के कर कमलों द्वारा किया गया।
तुलसी की माला पहनने से पहले जान लें ये नियम
मंडल में कहीं किए अपराध तो पैतृक घर होगा कुर्क
इस कार्यक्रम में उप प्रधानाचार्य डॉक्टर रिचा गिरी, यूपीटीएसयू की डिप्टी डायरेक्टर डॉ सीमा टंडन , एस आई सी डॉ आर के मौर्या , सभी विभागों के विभागाध्यक्ष एवं सीनियर फैकल्टी डॉ नीना गुप्ता, डॉ सीमा द्विवेदी ,डॉ सपना सिंह, डॉ दिव्या द्विवेदी, डॉ पाविका लाल,डाॅ प्रतिमा वर्मा, डॉ गरिमा गुप्ता और डॉक्टर उरूज़ जहां भी शामिल हुई । इस कार्यक्रम का संचालन डॉ शैली अग्रवाल द्वारा किया गया। इस लैब का निर्माण NHM, व R R T C परियोजना के अंतर्गत किया गया है। (Kanpur GSVM Medical College: Inauguration of Skill Lab and Training Center in Gynecology and Obstetrics Department)
कैमरे पर घूस लेते पकड़ा गया लेखपाल, डीएम ने किया सस्पेंड
कौशल प्रयोगशालाए एक स्नातक व स्नातकोत्तर चिकित्सा पाठ्यक्रम के लिए आवश्यक सुविधाओं में से एक बन गई हैं। आदर्श रूप से एक ऐसा वातावरण बनाता है जो लक्षित कौशल को बार-बार, चिंता और जोखिम मुक्त अभ्यास की अनुमति देता है। उन्होंने यह भी बताया कि मैनिक्विन के माध्यम से जूनियर डॉक्टर व मेडिकल छात्रों को अच्छी तरह प्रशिक्षण दिया जा सकता है ।
ट्रैक्टर, एसी कराएंगे राशन कार्ड निरस्त
पत्रकार नग्न वीडियो वायरल में दरोगा दोषी, एएसपी आउटर ने की जांच
HIGH COURT SAID: पति-पत्नी एक परिवार के दो स्तंभ
SONBHADRA NEWS: तेजी से घट रहा है रिहंद का जलस्तर
NHM के अंतर्गत CEmONC ट्रेनिंग में ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत MBBS डॉक्टरों को सीजेरियन ऑपरेशन का प्रशिक्षण दिया जाता है ।इस लैब में अत्याधुनिक मैनिक्विन पर LSCS व जटिल प्रसव की ट्रेनिंग की सुविधा भी उपलब्ध है । इसके साथ ही इस स्किल लैब में नवजात शिशु की care के लिए भी manniquin उपलब्ध है जिन पर newborn resuscitation , नवजात शिशु को endotracheal tube व I V line डालने की ट्रेनिंग भी दी जाएगी ।
आप भी पीते हैं फ्रिज का ठंडा पानी तो हो जाएं सतर्क
करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं कानपुर कमिश्नर आईएएस राजशेखर
साथ ही परिवार नियोजन की समस्त सुविधाओं को प्रदान करने के लिए भी डॉक्टरों को प्रशिक्षित किया जाएगा IU CD व दूरबीन विधि से नसबंदी की टैनिंग भी manniquin पर दी जाएगी । इस कार्यक्रम में अभी तक के विभाग की सफलताओं को भी एक चलचित्र द्वारा दर्शाया गया।
सीएसजेएमयू और जीएसवीएम के बीच हुआ एमओयू
सेहत के लिए नुकसानदायक है इन फलों को जूस पीना