Shubhangi Dwivedi
Kanpur GSVM Medical College: मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य प्रो. संजय काला (Principal Prof. Dr. Sanjay Kala) का कहना है कि मलबा हटाने के लिए UPPCL को पांच बार पत्र लिखे गए पर कोई जवाब या एक्शन नहीं लिया गया। तीन कूड़े के ढेर पड़े हैं, पर जेटीएन उन्हें नहीं उठा रही है।
कॉलेज प्रशासन का दावा है कि (Kanpur GSVM Medical College)
पाखी की स्वाइन फ्लू से मौत के बाद जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज (GSVM Medical College) में सफाई अभियान तो शुरू कर दिया गया, लेकिन कॉलेज में हॉस्टलों के बाहर मलबे के ढेर अभी भी पड़े हैं। कॉलेज प्रशासन का दावा है कि कॉलेज में गंदगी के लिए UPPCL जिम्मेदार है। यूपीपीसीएल हॉस्टलों की मरम्मत करा रहा है पर मलबा हर हॉस्टल के बाहर जमा कर रहा है।
कमिश्नर साहब, पाखी की मौत का जिम्मेदार कौन? गंदगी पर सबने जताई थी नाराजगी
चीफ सेके्रटरी दुर्गा शंकर मिश्रा बोले, राजशेखर भविष्य में ऐसा कार्य न करें, देखें वीडियो
नगर निगम ने नहीं दी मशीनें (Kanpur GSVM Medical College)
हैलट के 15 सफाई कर्मचारी लगा कर कॉलेज में सफाई कराई जा रही है। नगर निगम (municipal corporation) ने मशीनें नहीं दी तो किराए की मशीनें लगाकर सफाई कराई जा रही है।
विशेष सचिव ने सफाई संबंधित प्रस्तावों पर वार्ता के लिए बुलाया है (Kanpur GSVM Medical College)
प्राचार्य प्रो. संजय काला (Principal Prof. Dr. Sanjay Kala) और उनकी टीम ने गर्ल्स और ब्वायज हॉस्टलों का निरीक्षण किया। प्रो. संजय काला (Principal Prof. Dr. Sanjay Kala) ने कहा कि अब सभी हॉस्टलों में गीला और सूखा कूडे के लिए डस्टबिन रखवाए जाएंगे। मानीटर कमेटी बना दी गई, जो गंदगी फैला रहे स्टूडेंट्स की पहचान कर एक्शन लेगी। विशेष सचिव दुर्गा नागपाल ने कॉलेज की सफाई से संबंधित सभी प्रस्तावों पर वार्ता के लिए बुलाया है।
शारीरिक संबंध के लिए नाबालिग की सहमति का कोई महत्व नहीं
जानिए, कब लग रहा है साल का आखिरी चंद्र ग्रहण?
बाइक और स्कूटी की भीषण भिड़ंत, ज्वाइंट कमिश्नर ने गाड़ी से उतरकर की मदद