Shubhangi Dwivedi
KANPUR GSVM NEWS: हैलट में हो रही दवाइयों की चोरी रोकने के लिए प्रिंसिपल ने औचक छापेमारी की। GSVM मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डा. संजय काला (Principal Dr. Sanjay Kala) ने शिकायत के बाद हैलट अस्पताल (Hallet Hospital) में लगे ऑक्सीजन प्लांट में तैनात कर्मियों को रोक लिया। तलाशी में उनके पास से सर्जिकल सामान और दवाइयां बरामद की। प्रिंसिपल ने कर्मी को पुलिस को सौंप दिया है।
वार्डों तक नहीं पहुंच रही थीं दवाएं
प्रिंसिपल डा. संजय काला के साथ हैलट के प्रमुख अधीक्षक डा. आरके मौर्या ने भी छापेमारी की। डा. मौर्या ने बताया कि बीते कई दिनों से स्टोर से शिकायत मिल रही थी कि स्टोर से जो दवाइयां भेजी जा रही थीं, वो इसकी शिकायत पर छापेमारी की गई।
डा. मौर्या ने बताया कि…
हैलट में लगे ऑक्सीजन प्लांट में तैनात कर्मी मनु को दवाओं और सर्जिकल सामान के साथ पकड़ा गया। सभी दवाइयां सरकारी सप्लाई की थीं। काफी पूछने के बाद भी कर्मचारी ने कुछ भी बताने से इंकार कर दिया। प्रिंसिपल ने बताया कि इन लोगों का पूरा नेक्सेस है। दवाएं चुराकर लोग बाहर बेचते थे।
पुलिस में दर्ज कि गई शिकायत
प्रिंसिपल ने पकड़े गए कर्मी मनु को गार्ड के साथ स्वरूप नगर थाने भिजवाया। प्रिंसिपल ने निर्देश दिए कि पूछताछ में जिस कर्मी का भी नाम सामने आएगा, उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
सरसों के तेल के फायदों के बारे में नहीं जानते होंगे आप!
आर्य समाज का विवाह प्रमाणपत्र शादी की वैधता का सबूत नहीं
बिगड़ते काम को भी बना देंगे भगवान शिव के ये 108 नाम
आज से तीन दिन किदवईनगर समेत 40 मोहल्लों में जल ‘संकट’
न्यू लखनपुर हॉस्पिटल संचालक ने पैसे के लिए डेड बॉडी को बनाया बंधक
बच्चों की इम्यूनिटी लीवर डैमेज कर रहा चाऊमीन, पिज़्ज़ा और बर्गर
नए साल में कब और किस समय लगेगा ग्रहण
शराब पिलाने पर हुकुम रेस्टोरेंट पर मुकदमा