SHUBHANGI DWIVEDI
कानपुर के GSVM मेडिकल कॉलेज में हड़कंप मचा है कैंपस में 70 से ज्यादा मेडिकल छात्र बुखार से पीड़ित हैं। एक छात्रा को वेंटिलेटर पर रखा गया है। बुखार से 5 मेडिकल छात्र भी पीड़ित हैं। मेडिकल कॉलेज में बीमारियां फैलने का बड़ा कारण सुअर के कारण फैल रही गंदगी को भी जिम्मेदार माना जा रहा है। इसकी पुष्टि कॉलेज के मीडिया प्रभारी डॉ. गणेश शंकर ने की है।
लगातार फॉगिंग कराई जा रही
प्रिंसिपल संजय काला (Principal Sanjay Kala) ने बताया कि कैंपस में लगातार फॉगिंग कराई जा रही है। कॉलेज में छात्रों के बीमार पड़ने के बाद से हड़कंप की स्थिति है। प्रिंसिपल संजय काला (Principal Sanjay Kala) ने बताया कि कैंपस में लगातार फॉगिंग कराई जा रही है। मंगलवार देर रात को ही डा. ऋचा गिरी और डा. यशवंत राव ने कॉलेज में बने हॉस्टल का निरीक्षण किया। सभी छात्रों को एहतियात बरतने की सलाह दी गई है।
वेंटिलेटर पर पहुंची छात्रा
मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल संजय काला ने बताया कि कैंपस में 16 सुअर मृत पाए गए थे। सभी कैंपस में दफना दिए गए हैं। इसके बाद से रविवार रात को MBBS थर्ड ईयर की छात्रा पाखी आजीज को उल्टी आने के बाद इमरजेंसी में एडमिट कराया गया था। तब से लगातार तबीयत बिगड़ रही है। फेफड़े में भी इंफेक्शन फैल गया है। मंगलवार देर रात को छात्रा को वेंटिलेटर पर रखा गया है।
ब्लड सैंपल लेकर जांच की जा रही
मेडिकल कॉलेज के मीडिया प्रभारी डा. गणेश शंकर ने बताया कि सभी छात्रों के ब्लड सैंपल लेकर जांच की जा रही है। छात्रा की कोविड, डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया की रिपोर्ट निगेटिव आई है। जैपनीज इंस्फेलाइटिस की जांच के लिए सैंपल लखनऊ (LUCKNOW) भेजे गए हैं। रिपोर्ट आने पर बीमारी का कारण पता चल सकेगा। वहीं 70 अन्य मेडिकल छात्रों के ब्लड सैंपल भी जांच के लिए लखनऊ भेजे गए हैं।