KANPUR HATIA HOLI : कानपुर के हटिया बाजार में रज्जन बाबू पार्क से आज गंगा मेले की शुरुआत हुई। डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह (DM Jitendra Pratap Singh) ने झंडारोहण किया। क्रांतिकारियों के शिलालेख पर पुष्पांजलि अर्पित की। तिरंगा फहराया और राष्ट्रगान हुआ। फिर पार्क से 84वां रंगों का ठेला कानपुरवासियों को रंगों से सराबोर करने निकला। KANPUR HATIA HOLI
सावधान-अशोक, गोल्डी समेत कई ब्रांडेड मसाले दूसरी जांच में भी फेल तो
विनोद सिंह कानपुर के जॉइंट सीपी
केंद्र-किसानों की वार्ता बेनतीजा, जगजीत सिंह डल्लेवाल-पंधेर हिरासत में
डीएम बोले- ‘लोग कहते थे कि कानपुर की होली देखिएगा, आज देख ही लिया’। उन्होंने कहा कि अनुराधा नक्षत्र में मनाए जाने वाले ऐतिहासिक गंगा मेला कानपुर की सांस्कृतिक विरासत और जिंदा दिली का प्रतीक है, और इसका हिस्सा बनना सौभाग्य की बात है। किसी जिलाधिकारी ने ही 1942 में होली रूकवाई थी, जिलाधिकारी ही इसकी शुरूआत करते हैं, ऐसी परंपरा रही है, होली की जनपद वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं ।
250 किलो रंग-गुलाल की हुई व्यवस्था
हाइटेक साउंड सिस्टम लगाए गए हैं। गाने पर लोग जमकर डांस कर रहे हैं। मटकी फोड़ में इस बार 18 स्पीकर लगाए हैं, जिसमें हैंगिंग स्पीकर भी हैं। नगर निगम के दो वाटर टैंकर मौजूद हैं, जो हुरियारों को भिगोने का काम करेंगे। बिरहाना रोड से गुजरने के दौरान भैंसा ठेला जुलूस पर फूलों की बारिश की जाएगी। वहीं हुरियारों को रंगों से सराबोर करने के लिए 250 किलो रंग-गुलाल की व्यवस्था की गई।
काशी की तर्ज पर होगी गंगा आरती
सरसैया घाट में मेले का आयोजन किया जाएगा, जिसमें जिला प्रशासन, पुलिस अधिकारी और शहर के सभी जनप्रतिनिधि शिरकत करेंगे। इसके साथ ही काशी की तर्ज पर शाम को गंगा आरती का आयोजन किया जाएगा।
मुस्लिमों ने माला पहनाया, होली की बधाई दी
रंगों से सराबोर हुरियारे मेस्टन रोड पहुंचे तो यहां उनके स्वागत के लिए मुस्लिम समुदाय के लोग पहले से खड़े थे। मुस्लिमों ने हुरियारों को माला पहनाया, उन्हें होली की बधाई दी।
डीएम ने पत्नी और अफसरों संग खेली जमकर होली