KANPUR NEWS : सड़क हादसों के मामले में देश में यूपी अव्वल है। इसे देखते हुए प्रदेश में बाइक पर दोनों सवारी का हेलमेट अनिवार्य कर दिया है। यूपी में कानपुर (KANPUR) सड़क हादसों में मौत के मामले में भी कानपुर (KANPUR) यूपी में अव्वल है। KANPUR NEWS
अब कानपुर में भी बाइक पर बैठे दोनों सवारियों के लिए हेलमेट अनिवार्य कर दिया गया है। डीसीपी ट्रैफिक रवीना त्यागी ने इसका सख्ती से पालन कराना भी शुरू कर दिया है।
सात साल के नाबलिग ने तीन साल की मासूम से क्यों किया दुष्कर्म का प्रयास
बैंक के रिकवरी एजेंटों की गुंडागर्दी
KANPUR NEWS : एयरपोर्ट के उद्घाटन की तैयारियां तेज
अभियान चलाकर कार्रवाई
यूपी में सबसे ज्यादा सड़क हादसे और हादसों में सबसे ज्यादा मौत कानपुर (KANPUR) में होती है। शासन की ओर से डीसीपी ट्रैफिक को अल्टीमेटम देते हुए बताया गया कि उत्तर प्रदेश में वर्ष 2021 की तुलना में वर्ष 2022 में घटित सड़क दुर्घटनाओं में 10.65% तथा इन दुर्घटनाओं में मरने वालों की संख्या में 6.44 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है। KANPUR NEWS
यूपी में कानपुर (KANPUR) और देश में घटित सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मृत्यु में उत्तर प्रदेश का पहला स्थान है। इन आंकड़ों के मद्देनजर शासन की तरफ से सड़क सुरक्षा के लिए नए नियम जारी किए गए हैं।
जिसमें दो पहिया वाहन पर सवार दोनों सवारियों के लिए हेलमेट को अनिवार्य किया गया है। शासन की तरफ से जारी इस आदेश के बाद यातायात पुलिस ने दो पहिया वाहन सवारों के खिलाफ दोनों के हेलमेट ना लगाने पर चालान की कार्रवाई भी शुरू कर दी है। KANPUR NEWS
UPSC टॉपर इशिता किशोर का इंटरव्यू वायरल
बदले या अपने अकाउंट में जमा करें अनलिमिटेड
व्रत करते समय इन नियमों का जरूर करें पालन
नहीं चलेगी कोई पैरवी
डीसीपी ट्रैफिक रवीना त्यागी (DCP Traffic Raveena Tyagi) ने बताया कि अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है। दोनों सवारी अगर हेलमेट नहीं लगाएंगी तो चालान कटेगा। किसी की कोई पैरवी नहीं चलेगी।
कानपुर में सबसे ज्यादा चालान नो-हेलमेट वाले (वर्ष-2022)
नो-हेलमेट – 292184
सीट-बेल्ट- 16633
रांग साइड- 8178
तीन सवारी- 30963
विकास की समीक्षा बैठक से दोनों सांसद नदारद, विधानसभा अध्यक्ष बोले
UP : 18 शहरों में हीटवेव अलर्ट
2000 के नोट सर्कुलेशन से बाहर होंगे
ऑस्टियोपैथी एवं काइरोप्रेक्टिक कैम्प का आयोजन
कहीं आपकी प्लेट में रखा आम भी आर्टिफिशियल तो नहीं? जानें