RAHUL PANDEY
कानपुर (KANPUR) में हाई अलर्ट (Kanpur high alert) है, कड़ी सुरक्षा के बीच शनिवार सुबह 29 ईदगाह और 491 मस्जिदों में ईद की नमाज शांतिपूर्वक हुई। बड़ी ईदगाह से लेकर सभी प्रमुख मस्जिदों और आसपास सुरक्षा को लेकर भारी संख्या में पुलिस फोर्स, पीएसी और आरएफ का पहरा रहा। मस्जिदों के आसपास सीसीटीवी (CCTV) और ड्रोन से भी निगरानी की गई। रोक के बाद भी बड़ी ईदगाह बेनाझाबर में लाखों की संख्या में नमाजियों ने सड़क पर नमाज अदा की। मौलाना शकील अहमद ने नमाज अदा कराई। उनके साथ इमाम दोएम सुब्हान इलाही भी मौजूद रहे। नमाज के दौरान अमन और चैन की दुआ की गई। डीएम विशाख जी (DM Vishakh ji), पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड (Police Commissioner BP Jogdand), ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी (Joint Police Commissioner Anand Prakash Tiwari) और डीसीपी सेंट्रल प्रमोद कुमार (DCP Central Pramod Kumar) मौजूद रहे। इसके साथ ही कई जनप्रतिनिधियों ने भी पहुंचकर बधाई दी।
रोबोट-एंड सर्जरी यूरोलॉजिकल बीमारियों का इलाज करने में सहायक
कानपुर में नामांकन का 5वां दिन, सपा महापौर प्रत्याशी ने कराया नामांकन
यहां पर महिलाओं ने पढ़ी नमाज
ईदगाह अहले हदीस फेथफुलगंज में सुबह 07:30 बजे और ईदगाह सुजातगंज में सुबह 06:30 बजे नमाज हुई। इन दोनों ईदगाहों में महिलाएं भी ईद की नमाज अदा की। ईदगाह में एक ओर पुरुष और दूसरी तरफ महिलाएं रहीं। नमाज के बाद सभी ने एक-दूसरे को बधाई दी।
इन ईदगाहों में अदा हुई नमाज
● बड़ी ईदगाह, बेनाझावर सुबह 08:30 बजे
● ईदगाह चंदारी कैंट सुबह 08:30 बजे
● ईदगाह उस्मानपुर सुबह 08 बजे
● ईदगाह मछरिया सुबह 08 बजे
● ईदगाह नवाबगंज सुबह 08:30 बजे
● जामा मस्जिद अशरफाबाद सुबह 08 बजे
सोशल मीडिया पर नजर
पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड ने बताया कि पुलिस सड़क से लेकर सोशल मीडिया पर अपनी नजर बनाए हुए है। अगर कोई व्यक्ति माहौल बिगाड़ने के लिए भ्रामक सूचना फैलाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। साइबर सेल और सोशल मीडिया सेल लगातार निगरानी बनाए हुए हैं। इसके साथ ही थानेदार, एसीपी और डीसीपी भी लोकल के व्हाट्सएप ग्रुप पर नजर रखेंगे।
सुरक्षा के प्रमुख इंतजाम
1000 से ज़्यादा सीसीटीवी कैमरों और 20 ड्रोन कैमरों की होगी नजर, हर पल की होगी रिकॉर्डिंग।
2000 से ज़्यादा पुलिस युवा मित्र तथा 1800 से ज़्यादा सिविल डिफेंस वालंटियर की भी लगायी गई है निगरानी हेतु ड्यूटी।
600 से ज्यादा एलआईयू और पुलिस कर्मी सिविल ड्रेस में तैनात।
आरएएफ, पीएसी, 60 क्युआरटी, 100 निरीक्षक, 700 उप निरीक्षक, 8000 से ज़्यादा पु कर्मी लगाएँ जाएँगे
50 वीडियोग्राफर करेंगे जगह-जगह पर वीडियो रिकॉर्डिंग
सभी प्रमुख चौराहों को पीटीजेड कैमरों से लैस किया गया है
प्रमुख चौराहे व महत्वपूर्ण स्थान पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम रहेगा
जाने क्यों खास ‘किसी का भाई किसी की जान’
कर्मियों से अभद्रता करने पर नगर निगम के केयर टेकर सुनील निगम बर्खास्त
वेट बल्ब टेंपरेचर की चपेट में कानपुर, जाने
चुनाव प्रचार के खर्च की रेट लिस्ट जारी
RAJASEKHAR ORDERED : रांग साइड वाहन चलाने पर लाइसेंस होगा निरस्त