Kanpur Hit and Run Case : VIP रोड, कानपुर में हिट एंड रन (Kanpur Hit and Run Case) का मामला सामने आया है। वेन्यू कार सवार ने पहले एक कार को टक्कर मारी। । फिर कार के सवार को रौंदकर भाग गया। दूसरी कार सवार रवींद्र तिवारी उर्फ भोला वेन्यू के नीचे फंस गया और रोड़ पर करीब 40 मीटर तक रगड़ाता रहा। साथ ही घटना का वीडियो सामने आया है। Kanpur Hit and Run Case
TRANSFER OF 2 IPS, 2 IPS का ट्रांसफर
इस दौरान वीआईपी रोड़ पर विवाद हुआ। घायल कार सवार को राहगीर हैलट ले गए। जहां डॉक्टरों ने रविंद्र तिवारी को मृत घोषित कर दिया। उन्नाव में एक रिश्तेदार के घर से कार रौंदने वाले चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
TRANSFER OF THREE IAS OFFICERS IN UP
11 सीनियर IPS अफसरों के तबादले
ड्राइवर पर हत्या की FIR दर्ज
डीसीपी सेंट्रल आरएस गौतम ने बताया- कोहना पुलिस ने सींचपाल को रौंदने वाले आरोपी शुभम विमल को उन्नाव से अरेस्ट कर लिया है। उसकी वेन्यू कार को भी बरामद कर लिया है। आरोपी शुभम कोहना थाना क्षेत्र के भैरव घाट पंपिंग स्टेशन पुराना कानपुर का रहने वाला है। जांच के दौरान सामने आया कि शुभम ने अपने नाम से ही वेन्यू कार खरीदी है। उसे जलकल में तैनात फाइनेंस ऑफिस संजय कुमार ने हायर कर रखा था। शुभम खुद ही गाड़ी मालिक है और खुद ही गाड़ी चलाता भी है। कोहना पुलिस ने आरोपी कार ड्राइवर पर हत्या की FIR दर्ज की है।
रवींद्र पहले एडवोकेट थे, सींचपाल बने तो वकालत छोड़ी
हादसे की सूचना मिलते ही मृतक की पत्नी मंजू हैलट पहुंची। मंजू ने बताया कि रवींद्र उर्फ भोला पहले एडवोकेट थे, लेकिन सींचपाल बनने के बाद प्रैक्टिस छोड़ दी थी। वह एफएम कॉलोनी में अपने पैतृक घर में रहती हैं, लेकिन फिलहाल वह नवाबगंज में परिवार के साथ रहती हैं। रविंद्र ने किसी काम से घर से कंपनी बाग जाने की बात कहकर निकलेथे, इस दौरान उन्हें कार चालक ने टक्कर मारी और फिर इसके बाद रोकने की कोशिश करने पर रौंदते हुए भाग निकला।
BJP प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने पुलिस पर लगाया बदसलूकी का आरोप
करीब 40 मीटर तक कार और सड़क के बीच रगड़ते गए
जिन्होंने हादसा देखा उनके मुताबिक, कंपनी बाग चौराहे से पहले यूपी सरकार लिखी वेन्यू कार ने कई लोगों को टक्कर मारी। इस दौरान रवींद्र को भी चोट लगी। रवींद्र अपनी गाड़ी से उतरकर वेन्यू कार को रोकने लगे। इस दौरान वेन्यू कार ड्राइवर सीधे रवींद्र को रौंदते हुए भाग निकला। भागने के दौरान रवींद्र कार के नीचे फंस गए थे और करीब 40 मीटर तक कार और सड़क के बीच रगड़ते चले गए। उनकी मौत हो गई।
पुलिस ने आरोपी को उन्नाव से दबोचा
एसीपी महेश कुमार ने बताया- हादसे के दौरान बाइक सवारों ने रौंदने का लाइव वीडियो बना लिया था। इससे कार नंबर पुलिस को मिल गया। कार नंबर की जांच की गई तो सामने आया कि गाड़ी भैरव घाट पंपिंग स्टेशन, पुराना कानपुर निवासी शुभम विमल की है। शुभम के घर में पुलिस ने दबिश दी तो शुभम घर पर नहीं मिला।
पुलिस ने शुभम के परिजनों को हिरासत में लिया। शुभम के पिता से उसे फोन कराया, तब पता चला कि शुभम उन्नाव में एक रिश्तेदार के यहां रुका है। परिवार से शुभम का मोबाइल नंबर मिल गया। इसके बाद पुलिस टीम ने शुभम को रिश्तेदार के घर से अरेस्ट कर लिया।
जानें, भगवान जगन्नाथ के रथ में होते हैं इतने पहिए