ARTI PANDEY
कानपुर : जागरण इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट एंड मॉस कम्युनिकेशन (JIMMC) में हिन्दी दिवस (Hindi Diwas) कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व योग चक्र और भाषाई मनोविज्ञान के विद्वान डॉ आरआर मिश्र ने कहा है कि अंग्रेजी व अन्य रोमन भाषाई शब्दों का मर्म समझना है तो पाणिनी अष्टाध्यायी (Panini Ashtadhyayi) पढना चाहिए। सीटीआई कानपुर (KANPUR) स्थित दिव्यांग संस्थान के निदेशन प्रभारी रहे डॉ आरआर मिश्र ने कहा कि हिन्दी रोमन आधार वाली तमाम विदेशी भाषाओं की मौसी है। उन्होंने कहा कि वे अक्सर अंग्रेजी शब्दों की व्याख्या के लिए भी संस्कृत का सहारा लेते हूं और प्रायः सही वागार्थ भी मिलता है। डॉ मिश्र ने प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू (PM Jawaharlal Nehru) के एक विदेशी दौरे का जिक्र किया, जब नेहरू जी ने अंग्रेजी अभिवादन का जवाब नमस्ते से दिया और सभागार में बहुत देर तक तालियां बजती रहीं।
DIWALI 2022: जानें दीपावली डेट व इस दिन बनने वाला संयोग
कानपुर डीएम के आदेश के बाद बड़ी कार्रवाई
डॉ. मिश्र ने हिंदी भाषा और भारतीय संस्कृति से जुड़े हुए अहम पहलुओं पर चर्चा की और हिंदी भाषा (Hindi language) में अनुवाद का महत्व और शब्दो के सही प्रयोग का सुझाव दिया। उन्होंने कहा पुरातत्व काल से नमस्ते शब्द का प्रयोग हो रहा है, जिसका अर्थ आंतरिक मन से चरण स्पर्श करना है। जिसके बाद डॉ. विजयलक्ष्मी मिश्रा ने हिंदी और संगीत के संबंध के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि शब्दों का सही उच्चारण एक गीत में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। उन्होंने नाद और उसके प्रकार बताए, तो वहीं सात स्वरों का उल्लेख और विश्लेषण भी किया।
‘लोकतंत्र का मूलाधार, निज भाषा में जनसंचार’
पितृपक्ष में इन कामों को करने से प्रसन्न होते हैं पितर
‘सोंधी सुगंध मिट्टी की भाषा, गर्व करो हिंदी है मेरी भाषा’ कविता गान के साथ उन्होंने अपनी बात समाप्त की। कार्यक्रम के आखिर में जे आई एम एम सी के डायरेक्टर डॉ. उपेंद्र पांडे ने दोनो वक्ताओं को स्मृतिचिह्न भेंट दी।
राजीव मेहरोत्रा चेयरमैन, अध्यक्ष शरद अग्रवाल, संगठन मंत्री बने राहुल जैन
पितृ पक्ष के दौरान भूलकर भी न करें ये कार्य
पितरों के नाराज होने के ये हैं संकेत, जान लें…
शारदीय नवरात्रि के पहले दिन बना रहा अद्भुत संयोग, जान लें महत्व
कार्यक्रमके दूसरे चरण में जे आई एम एम सी परिसर में एक ऑनलाइन वेबीनार (Online Webinar) कॉन्फिडेंस कोच आयुषी माथुर द्वारा किया गया जिसमें उन्होंने आत्मविश्वास से कैसे सक्सेस मिले, इसके संदर्भ में महत्वपूर्ण जानकारियां दी।
12 साल बाद बनने जा रहा है श्राद्ध पक्ष में ये अशुभ योग, जानिए…
जानें इस बार कौन से श्राद्ध एक ही तिथि पर होंगे
केस्को रोक नहीं पा रहा बिजली चोरी
दिन के अंतिम चरण में जे आई एम एम सी और होंडा मोटर्स के संयुक्त तत्वाधान में रोड सेफ्टी पर वर्कशॉप आयोजित की गई जिसमें एक्सपर्ट्स ने रोड सेफ्टी के बारे में कुछ खास बातें बताई और इंस्टीट्यूट में स्टूडेंट्स के लिए एक कैंप भी सेटअप किया।
इस नवरात्रि ‘हाथी’ पर सवार होकर आएंगी मां दुर्गा, जानें
कहां और कैसे करें श्राद्ध, इन नियमों का पालन
पितरों का श्राद्ध करते समय भूलकर भी न करें ये गलतियां