RAHUL PANDEY
KANPUR IGRS NEWS : सीएम योगी आदित्यनाथ शिकायतों के निस्तारण में किसी भी कोताही न बरतने का निर्देश दे रखे हैं। डीएम विशाख जी (DM VISHAKH JI) ने आईजीआरएस (IGRS) पोर्टल पर आ रही शिकायतों पर गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण का आदेश दे रखा है, लेकिन कुछ विभाग इन सबका पलीता लगाए हुए हैं।
अफसर बिना मौके पर जाए शिकायतों का निस्तारण कर दे रहे हैं जिसकी पोलपट्टी डीएम के सामने खुल गई है। कुछ शिकायतें तो बाबू ही निपटा दे रहे हैं। फर्जी शिकायतों के निस्तारण में 12 अफसरों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। KANPUR IGRS NEWS
TEAM INDIA ANNOUNCED FOR ODI WORLD CUP
दरअसल आईजीआरएस (IGRS) पोर्टल पर आने वाली शिकायतों का फर्जी तरह से निस्तारण करने का काम नहीं रुक रहा। एडीएम और एसीएम ने अपने स्तर से अलग-अलग विभागों की कुल 55 शिकायतों का फीडबैक लिया तो पता चला कि 37 शिकायतों को अफसरों ने फर्जी तरीके से निस्तारण कर पोर्टल पर अपलोड कर दिया। खराब फीडबैक मिलने पर 12 अफसरों को जिलाधिकारी ने नोटिस जारी कर जवाब-तलब किया है।
जन्माष्टमी पर करें श्री कृष्ण शतनामावली स्तोत्र का पाठ
पितृ पक्ष में पड़ने वाली इन तीन तिथियों का रखें ध्यान और जानिए…
साल 2023 में कब है जितिया? जानें…
जिले के अफसरों ने अपनी कार्यशैली में कोई सुधार नहीं किया। जिलाधिकारी ने अपने स्तर से 55 शिकायतकर्ताओं को फोन कराकर समस्या निस्तारण का फीडबैक लिया तो 18 शिकायतों का सही तरह निस्तारण हुआ और 37 शिकायतें फर्जी तरीके निस्तारित कर दी गईं थी। अधिकारियों के खराब रवैये को देखकर डीएम ने काफी नाराजगी जाहिर की। KANPUR IGRS NEWS
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘BHOKAALNEWSJAIHINDTIMES’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM , dailymotion और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।
इन अधिकारियों को जारी हुआ नोटिस
BSA, उपश्रम आयुक्त, जिला पंचायत राज अधिकारी, बीडीओ बिधनू, जिला समाजकल्याण अधिकारी, नोडल अधिकारी आईजीआरएस नगर निगम, नोडल अधिकारी आईजीआरएस केडीए, सीएमओ, महाप्रबंधक जलकल, मुख्य अभियंता केस्को, तहसीलदार सदर, तहसीलदार बिल्हौर को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।
कानपुर को 48वां स्थान (KANPUR IGRS NEWS)
IGRS रैंकिंग में कानपुर (KANPUR) को 48वां स्थान मिला है। जबकि जुलाई माह की सूची में कानपुर 52वें स्थान पर था। वहीं, अंकों में भी सुधार करते हुए सिर्फ चार अंकों से अव्वल जनपद से पीछे रहा है। शासन ने को आईजीआरएस की शिकायत, निस्तारण व डिफाल्टर के आधार पर जिलों की रैंकिंग जारी की। जिसमें पहले स्थान पर 100 फीसदी अंक प्राप्त कर अमेठी है। दूसरे स्थान पर कन्नौज है, जिसे 130 में 129 अंक मिले हैं। तीसरे स्थान पर 17 जिले और चौथे स्थान पर 28 जिले सूची में शामिल हैं। कानपुर को 130 में 126 अंक मिले हैं और वह 96.92 फीसदी अंक के साथ 48वें स्थान पर है। शहर की रैंकिंग सुधार के लिए जिलाधिकारी विशाख जी ने मॉनीटरिंग के लिए एक टीम गठित की है, जो डिफाल्टर वाले विभाग व अधिकारी को चेतावनी देकर समस्याओं का निस्तारण कराते हैं। एडीएम सिटी राजेश कुमार ने बताया कि जुलाई की अपेक्षा अगस्त माह की रैंकिंग में 4 अंकों का सुधार हुआ है। हालांकि अंकों के हिसाब से देखा जाए तो कानपुर पांचवें स्थान पर है।