Kanpur IGRS Rank: आईजीआरएस के निस्तारण में जिले ने लंबी छलांग मारी है। पिछले महीने 74 रैंक को पछाडते हुए इस दफा रैंक 49 वीं पर पहुंची है।
लापरवाह अफसरों पर लगाम नहीं, 75 जिलों में 74वीं रैंक, कडी कार्रवाई की तैयारी
130 में से जिले को 115 अंक के साथ 88.46 प्रतिशत मिले हैं। डीएम राकेश कुमार सिंह ने बताया कि शिकायतों के निस्तारण को लेकर सभी अफसरों को आदेश दिया गया था। रैंक में और भी सुधार किया जाएगा इसको लेकर लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है।
आईजीआरएस की लगातार गिरती रैंकिंग को लेकर डीएम ने सभी विभागाधिकारी को इसको गंभीरता से निस्तारण के आदेश दिए थे। आईजीआरएस पोर्टल पर की गई शिकायत निस्तारण का हाल सबसे ज्यादा खराब थी। नवम्बर माह की जारी आईजीआरएस रैंकिंग में जिले को 74वां स्थान मिला है। जबकि अक्टूबर माह में जिले को 62वीं रैंक मिली थी।
डीएम ने गिरती रैंकिंग पर सभी अफसरों को अल्टीमेट दिया था। इसके बाद शिकायतों के निस्तारण में कहां देर हो रही और कौन अफसर हीलाहवाली कर रहा इसके भी जानकारी ली जा रही है।