KANPUR IGRS RANKING : अगस्त महीने की जारी IGRS रैंकिंग में जिला प्रशासन की स्थिति में सुधार हुआ है। प्रशासन की रैंक 56वें स्थान से घटकर 52वें नंबर पर पहुंच गई है।
एक हजार करोड़ की कीमत वाली एपीफैनी जमीन पर प्रशासन का ताला
शिकायतों पर लगातार निगरानी करना और उसके निस्तारण को प्राथमिकता देने पर यह सुधार आया है। ADM CITY डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि लगातार मानीटरिंग से रैंकिंग में जिला आगे बढ़ा है। डीएम ने बताया कि जनसुनवाई व शिकायतों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
डीएम की नई पहल शिकायतों की क्रास चेकिंग ADM से कराने का प्रयास सफल रहा है। लगातार शिकायतों की क्रास चेकिंग हो रही है। आईजीआरएस पोर्टल पर जनता की ओर से राजस्व, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, ग्राम्य विकास, पंचायतीराज, बेसिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, नगर विकास, कृषि, पशुपालन सहित अन्य विभागों व सेवाओं से जुड़ी समस्याएं ऑनलाइन दर्ज की जाती हैं। जुलाई में जिलाधिकारी ने पांचों एडीएम की निगरानी के साथ अफसरों की सक्रियता से जिले की रैंक 56वें नंबर पर पहुंचा दी थी, जो जून की रैंकिंग से 16 अंक आगे थी।
KANPUR NEWS : खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने मां वैष्णो भोजनालय में मारा छापा
India International Influencer Awards 2024
इसे सुधारने के लिए प्रक्रिया को और तेज करने पर सहमति बनी थी। जिलाधिकारी ने 210 अफसरों को नोटिस भेजकर जवाब-तलब किया था। नोडल अधिकारी एवं एडीएम सिटी डा. राजेश कुमार के माध्यम से प्रत्येक शिकायत में शासन को भेजी जाने वाली आख्या की निगरानी कराई गई। इससे पता चला कि अफसर आख्या लगाते समय कई बार अनदेखी करते हैं। इस पर अगस्त में जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों के प्रमुखों को नोटिस भेजकर लापरवाहों पर कार्रवाई के लिए कहा था। अगस्त की रैंकिंग में जिले को 130 में से 113 अंक करीब 87 फीसदी मिले।
पहली लिस्ट आते ही BJP में बगावत
मस्जिद विवाद में लोग सड़कों पर उतरे, अवैध निर्माण तोड़ने पर अड़े
पुलिस कमिश्नरेट का खराब प्रदर्शन
शासन स्तर से अगस्त माह की IGRS रैंकिंग में कानपुर पुलिस कमिश्नरेट खराब प्रदर्शन के कारण 69वें स्थान पर रहा। इससे पूर्व जुलाई में कानपुर पुलिस कमिश्नरेट 35 वां स्थान पाया था। रैंकिंग में कानपुर पुलिस कमिश्नरेट के 39 थानों में पहली रैंक प्राप्त की मगर 13 थानों की रैंकिंग ने बड़ा अंतर पैदा कर दिया। | इसमें भी साउथ जोन के सभी थानों ने पहला रैंक प्राप्त किया है।