KANPUR IGRS RANKING: डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह (DM Jitendra Pratap Singh) के सख्त तेवर के बाद भी आलाधिकारी लापरवाह बने हुए हैं। आईजीआरएस रैंकिंग (IGRS Ranking) पिछले दो महीने में लगातार लुढक रही है, और फरवरी में जिले को 61वीं रैंक मिली है। KANPUR IGRS RANKING
इरफान सोलंकी और उनके भाई को हाईकोर्ट से राहत, मिली जमानत
खाद्य विभाग की टीम को जांच में मिला बदबूदार खोया, 14 क्विंटल खोया जब्त
साथ ही प्राप्तांक 103 और 73.57 प्रतिशत मिले जो बीते महीने से कम हैं। बताया गया कि फीडबैक असंुष्ट समेत अन्य कारण से रैंक गिरी है। वहीं इस संबंध में कोई अधिकारी कुछ कहने को तैयार नहीं हैं।
आलाधिकारियों को कारण बताओ नोटिस, अफसरों को प्रतिकूल प्रविष्टि का भी असर आईजीआरएस रैंकिंग (IGRS Ranking) को सुधार नहीं सका। डीएम (DM) के लगातार कार्रवाई, लंबी लंबी जनसुनवाई पर यहां के अफसर पलीता लगाने में लगे हैं। दिसंबर में रैंक में हुई सुधार पर 49वें नंबर पर पहुंचा जिला, जनवरी में 53वें और अब 61वें नंबर पर पहुंच गया। डीएम ने आईजीआरएस (IGRS) की शिकायतों को गंभीरता से लेने का आदेश आलाधिकारियों को दिया था। लेकिन अफसरों की हीलाहवाली का खामियाजा जिले की गिरी रैंक से उठाना पडा। इससे जनवरी की रैंकिंग में 130 में 118 अंक मिले तो फरवरी में 140 में 103 अंक, वहीं कुल अंकों में पिछले महीन 90.77 प्रतिशत अंक मिले थे तो इस दफा 73.57 प्रतिशत मिले हैं। KANPUR IGRS RANKING
क्रिकेट में जीत के जुलूस में पथराव, पेट्रोल बम फेंके, घर-दुकानें जलाईं, सेना तैनात
कब है होली? देखें होलिका दहन का शुभ मुहूर्त
उतरती-चढ़ती रैंकिंग में कई विभाग ऐसे हैं, जिनके अधिकारियों ने ठीक से जिम्मेदारी नहीं निभाई। नगर निगम, जलकल, स्वास्थ्य विभाग, केस्को से लेकर दूसरे विभागों को नोटिस जारी हुई और जवाब तलब भी किया, लेकिन सब ढाक के तीन पात ही रहा।। नए जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने काम संभालते ही जनता दर्शन, निरीक्षणों से अधिकारियों को जिम्मेदारियों के प्रति संवेदनशील बनाने व सबकी जवाबदेही तय की।
फोन कॉल मिला दस में दो नंबर
शासन ने इस दफा दस नंबर फोन कॉल का भी जोडा है। शासन के फीडबैक के साथ अब अफसरों को भी शिकायतकर्ता को फोन कॉल कर फीडबैक लेने शुरू किया गया है। इसमें कर्मचारियों की रिपोर्ट के आधार पर शिकायतकर्ता को फोन कॉल करके फीडबैक लेना होगा। कानपुर जिले को इसमें दस में दो अंक मिले हैं।