Kanpur IIT News : एक बार फिर PHD स्कॉलर ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। सूचना मिलते ही आईआईटी प्रशासन (IIT Administration) और पुलिस मौके पर पहुंची। दरवाजा तोड़कर छात्र के शव को बाहर निकाला। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। Kanpur IIT News
BJP ने मंत्री अनिल विज को कारण बताओ नोटिस किया जारी
पीएम से सम्मानित हो चुके यूट्यूबर Ranveer Allahabadia, अपूर्व मखीजा, समय रैना पर केस
पुलिस को छात्र के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है। जिसमें लिखा है- मैं क्विट कर रहा हूं। यह मेरा खुद का डिसीजन है। इसमें किसी और का दोष नहीं है। पुलिस के मुताबिक, सुसाइड की जानकारी छात्र के परिवार वालों को दी गई है। सूचना मिलते ही परिजन नोएडा से कानपुर के लिए निकल चुके हैं।
कॉल भी नहीं रिसीव कर रहा था अंकित
NOIDA के जागृति अपार्टमेंट सेक्टर-71 में रहने वाले रामसूरत यादव का बेटा अंकित यादव (24) कानपुर आईआईटी में केमिस्ट्री से पीएचडी कर रहा था। यह उसका पहला साल था। आईआईटी के सुरक्षा अधिकारी को 5 बजे सूचना मिली कि कैंपस के हॉस्टल एच-103 में छात्र का शव लटका हुआ है।
छात्र के साथियों ने बताया कि वह काफी देर से कॉल नहीं उठा रहा था। दरवाजा खटखटाने पर भी रिस्पांस नहीं दिया। सूचना पर कल्याणपुर थाने की पुलिस आईआईटी कैंपस पहुंची। दरवाजा तोड़कर देखा तो छात्र का शव फंदे से लटकता मिला।
गुमराह करने वाले विज्ञापनों पर SC ने की कार्रवाई
राप्ती सागर एक्सप्रेस 14-19 फरवरी को रद्द
अंकित होनहार छात्र थे- आईआईटी
IIT कानपुर ने अंकित के सुसाइड पर दुख जताया है। संस्थान की ओर से कहा गया- हम अंकित यादव के दुखद और असामयिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हैं। वह एक होनहार शोधार्थी थे, जो जुलाई 2024 में यूजीसी फेलोशिप के साथ संस्थान में शामिल हुए थे।
अभी इस घटना पर किसी भी तरह की वजह साफ नहीं है। हालांकि, आईआईटी कानपुर जांच में पुलिस और फोरेंसिक टीम के साथ पूरा सहयोग कर रहा है।
संस्थान ऐसी दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं को रोकने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने के लिए प्रतिबद्ध है। दुख की इस घड़ी में हम शोक संतप्त परिवार को शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना करते हैं।