KANPUR IMA ELECTION : इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) की कानपुर शाखा का चुनाव रविवार को बीएनएसडी शिक्षा निकेतन बेनाझाबर में संपन्न हुआ। इस चुनाव में अध्यक्ष पद पर डॉ. नंदनी रस्तोगी व सचिव पद पर डॉ. कुनाल सहाय ने जीत का परचम लहराया। KANPUR IMA ELECTION
KANPUR CRIME NEWS: पत्नी की हत्या कर घर में दफना दिया शव
इस बार सचिव पद पर डॉ. पूर्णिमा दीक्षित और डॉ. कुनाल साहय के बीच कड़ा मुकाबला था तो वहीं, अध्यक्ष पर डॉ. नंदनी रस्तोगी व डॉ. दिनेश सचान आमने-सामने थे। डॉ. सहाय ने सामाजिक हित में कई मेडिकल कैंप भी लगा चुके है। उन्होंने अपनी चुनावी घोषणा में यह भी कहा था कि सोशल कैंप पर फोकस करके काम किया जाएगा ताकि डॉक्टर के साथ-साथ आम जनमानस को भी इसका लाभ मिले। IMA ELECTION
‘ANIMAL’ से रिलीज़ हुआ RASHMIKA MANDANNA का फ़र्स्ट लुक
PARINEETI CHOPRA RAGHAV CHADHA WEDDING
अध्यक्ष पर नंदनी रस्तोगी को 704 वोट मिले तो डॉ. दिनेश सचान को 594 वोट मिले। सचिव पद पर डॉ. कुनाल को 793 वोट मिले तो डॉ. मेजर पूर्णिमा दीक्षित को 438 वोटों से संतोष करना पड़ा।
सभी को साथ लेकर चलना है
कानपुर फिजिशियन संगठन के सचिव पद पर पिछले 5 सालों तक रहे डॉक्टर कुनाल सहाय का दावा पहले से ही मजबूत समझ में आ रहा था, क्योंकि उन्होंने संगठन में रहते हुए मेडिकल क्षेत्र में कई सामाजिक कार्य किए और कानपुर फिजिशियन संगठन में उनको सचिव पद पर निर्विरोध चुना गया था। उन्होंने कहा कि भले ही हम लोग चुनाव में दो गुटों में रहे हो लेकिन हम सब 2300 डॉक्टर एक है। सबको साथ लेकर चलना है। इसके अलावा पहला काम है IMA की बिल्डिंग को बनवाना। मैंने सभी से चुनाव से पहले जो भी वादे किए थे उसे मैं अपने कार्यकाल में पूरा जरूर करूंगा।