KANPUR IMA NEWS : इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) कानपुर शाखा की जनरल बॉडी की अध्यक्ष डॉ. नंदिनी रस्तोगी की अध्यक्षता में परेड स्थिति कार्यालय में संपन्न हुई। KANPUR IMA NEWS
नौ आलाधिकारियों को डीएम का अल्टीमेटम लेटर
इस मीटिंग में आईएमए सीजीपी के सहायक निदेशक पद के लिए डॉ. शालिनी मोहन (Dr. Shalini Mohan) एवं आईएमए सीजीपी के सहायक सचिव पद के लिए डॉ. एसके गौतम का सर्व सहमति से निर्वाचन किया गया।
इन्हें भी मिली जिम्मेदारी
इसी मीटिंग में आईएमए एएमएस कानपुर सब चैप्टर के चेयरमैन पद के लिए डॉ. अनुराग मेहरोत्रा एवं सचिव पद हेतु डॉ. गौतम दत्ता निर्वाचित किए गए। इस अवसर पर नेशनल आईएमए एवं स्टेट आईएमए के लिए डेलिगेट्स भी निर्वाचित किए गए।
पदाधिकारियों को दी बधाई
आईएमए कानपुर की अध्यक्ष डॉ. नंदिनी रस्तोगी ने सभी निर्वाचित प्रतिनिधियों को बधाई दी। उन्होंने बताया कि डॉ. शालिनी मोहन के नेतृत्व में आईएमए सीजीपी कानपुर सब फैकल्टी नई ऊंचाईयों को प्राप्त होगी और उनके नेतृत्व में इस बार की सीजीपी में विभिन्न रोचक विषयों द्वारा ज्ञान वर्धन किया जाएगा। इस बार आईएमए सीजीपी का आयोजन आईएमए भवन के नवनिर्मित ऑडिटोरियम में किया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन आईएमए कानपुर के सचिव डॉ. विकास मिश्रा ने किया। अंत में धन्यवाद ज्ञापन आईएमए कानपुर के उपाध्यक्ष डॉ. आशीष कुमार शाह ने दिया।
BIG BREAKING: MOHALI में 3 मंजिला इमारत गिरी