ARTI PANDEY
Kanpur Jyoti Murder Case : ज्योति हत्याकांड (Jyoti Murder) मामले में शुक्रवार को अपर जिला जज अजय कुमार त्रिपाठी (Additional District Judge Ajay Kumar Tripathi) ने मृतका ज्योति के पति पीयूष श्यामदासानी, पीयूष की प्रेमिका मनीषा मखीजा, मनीषा के ड्राईवर अवधेश चतुर्वेदी, रेनू कनौजिया, सोनू कश्यप और आशीष कश्यप को उम्रकैद की सजा सुना दी। साथ ही अलग अलग जुर्माना लगाया गया है। न्यायिक हिरासत में लेने के बाद न्यायालय ने सभी को जेल भेज दिया। (Kanpur Jyoti Murder Case)
जबलपुर कोर्ट में ज्योति के पिता ने किया था समझौता
डीएम ने आठ हैंडपेप सील का दिया आदेश
अपर जिला जज अजय कुमार त्रिपाठी (Additional District Judge Ajay Kumar Tripathi) के न्यायालय में शुक्रवार को अभियोजन और बचाव पक्ष के अधिवक्ता दोपहर करीब 12 बजे को पहुंचे। सजा के बिंदु पर पहले बचाव पक्ष ने कम से कम देने की बात कही तो अभियोजन की ओर से फांसी की सजा देने की मांग की गई। दोनो पक्षों को सुनने के बाद न्यायालय ने निर्णय सुनाने के लिए जेल से आरोपितों को तलब कर लिया। सभी दोषियों की पुलिस की कड़ी सुरक्षा में कोर्ट लाया गया। इसके बाद एक एक कर अन्य अभियुक्तों को लाया गया। न्यायालय ने सभी की उपस्थिति के बाद सजा सुनाई।
हत्या, हत्या की साजिश और साक्ष्य मिटाने में दोषी करार दिए गए थे (Kanpur Jyoti Murder Case)
डीजीसी क्रिमिनल दिलीप अवस्थी (Dilip Awasthi) ने बताया सभी को हत्या, साक्ष्य मिटाने और षड़यंत्र का दोषी पाया गया था। आरोपित रेनू और सोनू के पास से चाकू बरामद हुआ था इसलिए दोनों को आयुध अधिनियम के तहत भी दोषी करार दिया गया था। पुलिस को घटना की जानकारी न देने के आरोप में पीयूष की मां पूनम भाई कमलेश और मुकेश श्यामदासानी को आइपीसी की धारा 202 के तहत आरोपित किया गया था लेकिन न्यायालय ने साक्ष्य के अभाव में तीनों को बरी कर दिया था।
धनतेरस पर करें ये आसान उपाय, बनेंगे हर काम
धनतेरस से एक दिन पहले यम दीपक जलाने का शुभ योग, जानिए…
कब है छठ पूजा? नहाए-खाय और खरना की तारीखें और पूजन सामग्री
रिलाइंस स्मार्ट, बनारसी, भीखराम, छप्पनभोग की दुकानों पर खाद्य विभाग का छापा
धनतेरस पर खरीददारी के ये मुहूर्त
जानिए कब शुभ होगा दिवाली पूजन, मुहूर्त…
दिवाली के अगले दिन साल का अंतिम सूर्य ग्रहण
जानें भाई दूज और गोवर्धन पूजा की तारीख
धनतेरस 22 या 23 अक्टूबर कब है? जानें…
कब है तुलसी विवाह, जानें विधि…