ANURAG DWIVEDI
कानपुर (KANPUR) में स्मार्ट सिटी (SMART CITY) के कामों को कार्यदायी संस्था MHPL लिमिटेड कर रही है। कई प्रोजेक्ट इस कंपनी को मिले हैं, जिसका कारण कंपनी पर एक मंडल स्तर के अफसर का संरक्षण होना बताया जा रहा है। सूत्रों की माने तो कंपनी के मालिकों को मिले इस वरदहस्त के चलते उनका कोई कुछ नहीं बिगाड पा रहा है। शुक्रवार को 11 दिन पहले उद्घाटन हुए कारगिल पार्क का सिथेंटिक जॉगिंग ट्रैक उखड गया। इससे वहां आए लोगों को काफी परेशानी हुई। चार करोड से अधिक की लागत से बने इस ट्रैक की स्थिति देखकर लोग आश्चर्य में पड गए। छह महीनों से जिस ढोल नगाडे के साथ इस ट्रैक के संबंध में मीडिया में छप रहा था, उसकी असलियत सामने आ गई। अफसर इसे MHPL COMPANY की गलती बता रहे हैं और कह रहे है कि इसके रिपेयर का भुगतान नहीं होगा। वहीं कंपनी के डायरेक्टर का कहना है कि ट्रैक सही बना है। जो भी रिपेयर होगा उसका भुगतान लेंगे। अब स्मार्ट सिटी के अफसर और कंपनी आमने सामने हैं। इसका उद्घाटन सांसद देवेंद्र सिंह भोले और मेयर प्रमिला पांडेय ने किया था।
डमैज कंट्रोल में लग गए खास
दरअसल आग की तरह फैली सिथेंटिक जॉगिंग ट्रैक उखडने की खबर मैनेज करने में कंपनी और स्मार्ट सिटी अफसरों के खास लोग लग गए। कई बडे मीडिया संस्थान तो मैनेज भी हो गए। लेकिन सोशल मीडिया में चली फोटो और खबरों ने अफसरों और उनके लोगों को परेशान कर दिया।
क्या होगी जांच
सबसे बडी बात यह है कि क्या इस पूरे प्रकरण में जांच होगी या नहीं। क्योंकि जिस कंपनी का नाम इसमें आ रहा है उसका रसूख काफी है। साथ ही डैमेज कंट्रोल करने वालों की लंबी कतार है। अफसरों में ही बंदर बांट भी हुआ था, तो जांच कौन करेगा।
43 करोड़ की लागत से इंडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स
स्मार्ट सिटी के अंतर्गत करीब से 43 करोड़ की लागत से बनने वाला इंडोर मल्टी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का निर्माण MHPL COMPANY करा रहा है। यह शहर का पहला स्टेडियम होगा जहां इतने सारे खेल के विकल्प होंगे। इसके साथ ही शहर में स्मार्ट सिटी के कई प्रोजेक्ट बना रहा है।
हाथ से उखड़ रहा ट्रैक
जॉगिंग के लिए बने सिंथेटिक ट्रैक में लगे मैटरियल पर सवाल खड़े हो रहे हैं। दो दिनों से ही रही बारिश यह ट्रैक नहीं झेल सका। यहां ईपीडीएम फ्लोर का जॉगिंग ट्रैक बनाया गया है। काफी आधुनिक और स्टाइलस ट्रैक अब अपने आप उखड़ रहे हैं। दौड़ने की छोड़िए हाथों से ही यह ट्रैक उखड़ा जा रहा है।
1.8 किमी का एक जॉगिंग ट्रैक
कारगिल पार्क में कुल 1.8 किमी का एक जॉगिंग ट्रैक बना है। यह जॉगिंग ट्रैक ईपीडीएम फ्लोर का जॉगिंग ट्रैक है। इसमें तीन सर्किट हैं। पहला सर्किट फास्ट जॉगर के लिए, दूसरा सर्किट धीरे जॉगिंग करने वालो के लिए और तीसरा सर्किट वृद्ध आयु वर्ग के लिए बनाया गया है। जॉगिंग ट्रैक के दोनों ओर नाली भी बनाइ गई है। इससे बरसात या धुलाई के दौरान पानी ट्रैक पर जमा न हो ।
जल्दबाजी में बनाए गए जॉगिंग ट्रैक के चलते यह उखड़ रहे हैं। नमी होने के बावजूद यह ट्रैक बना दिए गए । इसके निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। अब इसके रिपेयर का भुगतान नहीं किया जाएगा। आरके सिंह, प्रोजेक्ट प्रभारी, स्मार्ट सिटी
कारगिल पार्क में सिंथेटिक ट्रैक घटिया निर्माण के कारण नहीं उखड़ा है, पता चला है कि कूड़ा उठाने वाली गाड़ी में फंसकर ट्रैक का हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है। खराब हुए ट्रैक की मरम्मत करायी जा रही है। इसमें जो खर्च आएगा वह कंपनी वसूल करेगी। कंपनी ने जो काम किये हैं उनकी देखरेख का काम उसका नहीं है। सुरक्षा व्यवस्था बढ़ायी जानी चाहिए। प्रणीत अग्रवाल, निदेशक, एमएचपीएल कंपनी