कानपुर (kanpur) में लॉ स्टूडेंट (Law student) की तीसरी मंजिल से गिरकर संदिग्ध हालात में मौत हो गई। सूरत की रहने वाली छात्रा यहां किराए का कमरा लेकर लॉ की पढ़ाई कर रही थी। मामले की जानकारी मिलते ही चकेरी थाने की पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर जांच करने पहुंची। चप्पल और फोन छत पर पड़ा मिला
एसीपी चकेरी अमरनाथ ने बताया कि…
मूल रूप से गुजरात सूरत के उथना गोविंद नगर निवासी सुभाष बाथम की बेटी रजनी बाथम (24) कानपुर के बीएनडी कॉलेज से लॉ कर रही थी। वह चौथे ईयर की स्टूडेंट थी। इसके साथ ही चकेरी हरजेंदर नगर निवासी रामबाबू गुप्ता के मकान में किराए पर रहती थी। रामबाबू की बहू श्वेता ने बताया कि गुरुवार को वह बच्चे को लेने स्कूल गई थी। इस दौरान रजनी तीसरी मंजिल से कैसे नीचे गिर गई, उन्हें पता नहीं चला। मोहल्ले के लोगों ने बताया कि चीख सुन वह बाहर निकले तो रजनी जमीन पर तड़प रही थी।
डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया…
मामले की जानकारी मिलते ही चकेरी थाने की पुलिस मौके पर जांच करने पहुंची। इसके साथ ही रजनी को एंबुलेंस से कांशीराम हॉस्पिटल भेजा। जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस की जांच में छत पर मोबाइल और चप्पल पड़ी मिली।
प्लेट में लगा मिला आधा खाना…
एसीपी चकेरी अमरनाथ यादव और फोरेंसिक टीम मौके पर जांच करने पहुंची। एसीपी चकेरी ने बताया कि जांच के दौरान युवती का मोबाइल और चप्पल छत पर पड़ी मिली। फोरेंसिक टीम ने मोबाइल को जांच के लिए कब्जे में लिया है।
इसके साथ ही उसके कमरे में जांच के दौरान प्लेट में आधा खाना लगा मिला। जैसे खाने के दौरान ही कोई बात हुई हो और फिर कांड हो गया। फिलहाल प्राथमिक जांच में सुसाइड जैसा लग रहा है। जैसे कि फोन पर किसी से झगड़ा हुआ हो और फिर छात्रा ने छत से कूदकर जान दे दी।
एसीपी चकेरी अमरनाथ ने बताया कि…
मामले की जानकारी फोन पर सूरत निवासी परिजनों को दी गई है। वह सूरत से कानपुर के लिए रवाना हो गए हैं। उनके आने के बाद ही पोस्टमार्टम कल शुक्रवार को होगा। इसके बाद परिजनों की तहरीर के आधार पर मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।
अनियमितता के चलते विदेशी शराब की दुकान निरस्त
एसीएम कोर्ट में रिश्वत लेते पेशकार कर्मी का वीडियो वायरल
पैसों की तंगी से मुक्ति के लिए करें आटे के दीपक संबंधी ये उपाय
ईट से कुचलकर सिक्योरिटी गार्ड की हत्या
जिला जज बोले, विधायक होते हुए भी ऐसा क्यों किया?
ठिठुरते नहीं जाना पडेगा स्कूल, डीएम ने समय बदलने का दिया आदेश
CORONA : मास्क लगाकर ही बाहर निकलें, प्रदेश में अलर्ट जारी