ARTI PANDEY
कानपुर
Kanpur Lawyers Association Election: लॉयर्स एसोसिएशन चुनाव (Lawyers Association Election) में रवींद्र शर्मा अध्यक्ष (Ravindra Sharma) और शरद कुमार शुक्ला (Sharad Kumar Shukla) महामंत्री पद पर विजयी हुए हैं। सुबह करीब दस बजे से गुरुवार को पं. राम कुमार शुक्ल सभागार में अध्यक्ष और महामंत्री पद के मतदान की गिनती शुरू की गई। शाम करीब साढ़े सात बजे अध्यक्ष पद और महामंत्री के विजयी प्रत्याशियों की घोषणा की गई। रवींद्र शर्मा को 1594 वोट मिले और दूसरे नंबर पर श्याम नारायण सिंह रहे, इन्हें 1393 वोट मिले हैं। वहीं महामंत्री शरद कुमार शुक्ला को 1685 वोट और अभिषेक तिवारी को 829 वोट मिले।
अध्यक्ष व महामंत्री पद के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। शुक्रवार को बाकी 18 पदों के लिए सुबह 10 बजे से मतगणना शुरू की जाएगी। – युद्धवीर सिंह चौहान, चेयरमैन एल्डर्स कमेटी
धनतेरस पर खरीददारी के ये मुहूर्त
रविंद्र शर्मा 201 वोट से जीते (Kanpur Lawyers Association Election)
अध्यक्ष पद पर रविंद्र शर्मा ने शुरूआती बढ़त बनायी तो फिर आगे ही रहे। उन्हें निकटतम प्रतिद्वंद्वी श्याम नारायण सिंह से 201 वोट अधिक मिले। अध्यक्ष पद के लिए पांच प्रत्याशी मैदान में थे। कुछ वोट 4316 पड़े और 17 अवैध वोट रहे। महामंत्री पद के लिए नौ प्रत्याशी मैदान में थे। शुरूआती दौर में लड़ाई पांच प्रत्याशियों के बीच शुरू हुई। इसके बाद धीरे-धीरे दो प्रत्याशी लड़ाई से बाहर हो गए। शरद कुमार शुक्ला पिछला चुनाव में रनर अप थे। उन्हें अभिषेक तिवारी से 856 वोट अधिक मिले हैं। चुनाव नतीजे के बाद समर्थकों ने जमकर पटाखे फोड़े।
कचहरी के बाहर गहमागहमी का माहौल (Kanpur Lawyers Association Election)
लायर्स एसोसिएशन के पं. राम कुमार शुक्ल सभागार में मतगणना के दौरान बाहर गहमागहमी का माहौल बना रहा। यहां भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया। कचहरी के बाहर बैरिकेडिंग रखी गई, जिससे कोई भी वाहन अंदर प्रवेश न कर सकें।
अध्यक्ष पद पर प्राप्त वोट (Kanpur Lawyers Association Election)
रवींद्र शर्मा 1594
श्याम नारायण सिंह 1393
रमेश चन्द्र वर्मा 546
सुरेंद्र कुमार पाण्डेय 484
राम ओंकार विश्वकर्मा 282
अवैध मत 17
कुल योग 4316
महामंत्री पद पर प्राप्त वोट (Kanpur Lawyers Association Election)
शरद कुमार शुक्ला 1685
अभिषेक तिवारी 829
राजीव यादव 756
मोहम्मद इफ्तिखार जमशेद 369
संतोष कुमार सिंह 202
अजय प्रकाश अग्निहोत्री 176
पारस नाथ शर्मा 168
अखिलेश कुमार गुप्ता 95
अतुल श्रीवास्तव 27
अवैध वोट 9
कुल योग 4316
मतगणना सीसीटीवी कैमरा की निगरानी में शांतिपूर्ण तरीके से हुई है। गुरुवार को अन्य पदों के लिए सुबह नौ बजे से मतगणना शुरू करायी जाएगी। शाम तक सभी परिणाम घोषित करने का प्रयास किया जाएगा।
-राजेश यादव, मुख्य चुनाव अधिकारी
घाटमपुर बिल्हौर तहसील का न्यायिक क्षेत्राधिकार नगर में जोड़ने और अधिवक्ताओं की पेंशन शुरू कराना मुख्य लक्ष्य है। अधिवक्ता हितों के लिए अन्य कार्ययोजनाएं बनाकर कार्य करेंगे।
-रवींद्र शर्मा, नवनिर्वाचित अध्यक्ष लायर्स एसोसिएशन
मेरी जीत हर अधिवक्ता की जीत है। शुरू से ही अधिवक्ता हितों की लड़ाई लड़ रहे हैं और आगे भी इसी तरह लड़ते रहेंगे।
-शरद कुमार शुक्ला, नवनिर्वाचित महामंत्री लायर्स एसोसिएशन
जानिए कब शुभ होगा दिवाली पूजन, मुहूर्त…
दिवाली के अगले दिन साल का अंतिम सूर्य ग्रहण
जानें भाई दूज और गोवर्धन पूजा की तारीख
नादौन से सुखविंदर सिंह सुखु चुनाव लड़ेंगे, 21 अक्टूबर को करेंगे नामांकन
धनतेरस 22 या 23 अक्टूबर कब है? जानें…
कब है तुलसी विवाह, जानें विधि…