ARTI PANDEY
लायंस क्लब कानपुर (Kanpur City Lions Club) ग्रेटर द्वारा बिठूर स्थित वृद्धाश्रम में रहने वाले करीब 35 बुजुर्ग महिलाओ व पुरुषों को लोई,शॉल व खाद्य सामग्री वितरित की गयी। आश्रम के संचालक पंडित विजय त्रिपाठी द्वारा वृध्दश्रम को किसी भी प्रकार की सरकारी आर्थिक सहायता न मिलने की जानकारी मिलने पर वहां पर मौजूद क्लब के सदस्यों द्वारा त्वरित दस हजार रुपए की आर्थिक सहायता भी की गई।

आश्रम में रहने वाले बुजुर्ग गर्म शॉल व लोई पाकर बहुत खुश हुए व क्लब के सदस्यों को आशीर्वाद दिया। प्रेसीडेंट प्रतिमा निगम ने कहा कि समाज सेवा में अग्रणी लायंस क्लब कानपुर ग्रेटर जरूरतमंदो की मदद के लिए सदैव तत्पर रहेगा। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से लायन धवल कीर्ति, मधु एवं कमल टेकरीवाल, सुभाष अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, नीति व अनुज निगम, अजय अग्रवाल, राज कुमार अग्रवाल, अभिनव गुप्ता, अरविंद अग्रवाल, अंजू एवं एस के जैन, कमल अग्रवाल, सीमा एवं अतुल मित्तल, रुचि अग्रवाल, अमित गुप्ता आदि मौजूद रहे।
कानपुर में कॉन्स्टेबल चला रहे थे अपहरण-वसूली गैंग
खाली पेट पिएं गाजर का जूस, मिलेंगे ये फायदे
कोविड-19 को लेकर सरकार अलर्ट, लिये ये फैसले
कोविड-19 को लेकर सरकार अलर्ट: त्योहारों और नए साल के जश्न पर रहे सतर्क
कोरोना को लेकर कानपुर में अलर्ट