RAHUL PANDEY
KANPUR
असेंबली इलेक्शन के तीसरे चरण में 20 फरवरी को कानपुर (Kanpur) के 34.89 लाख वोटर्स अपना वोट डाल सकेंगे. वोटिंग के दिन किसी भी गड़बड़ी से बचने के लिए पोलिंग बूथों की सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद करने की तैयारियों में जुट गया है. इलेक्शन कमीशन ने दस सीटों के लिए 3714 पोलिंग में 1892 ऐसे बूथ को चिन्हित किया है, जहां शांतिपूर्ण ढंग से वोट कराए जाने की बड़ी चुनौती है. इसके लिए इन पोलिंग बूथों पर वेब कास्टिंग के माध्यम से ऑनलाइन निगरानी रखी जाएगी. बूथों पर होने वाली हरकत को कंट्रोल रूम से लेकर आला अधिकारियों की भी नजर रहेगी.
चुनावी माहौल शुरू होते कानपुराइट्स ने खरीद डाली 180 करोड़ की शराब ELECTION COMMISSION ने इस बार घर बैठे वोटिंग की दी है सुविधा #KANPUR : दूसरों की गाडिय़ों से होता है नेताओं का चुनावी सफर #KANPUR : कोरोना केस एक हजार से कम, पाबांदियां जस के तस
बिल्हौर में सबसे ज्यादा वेब कास्टिंग बूथ
बिल्हौर सीट से कुल दस दावेदार चुनाव लड़ रहे हैं. वोटिंग के लिए यहां की सीट पर कुल 468 पोलिंग बूथ बनाया गया है. इलेक्शन कमीशन के अधिकारियों ने जब अलग अलग एरिया में स्थित बूथों का रिकार्ड खंगाला तो 236 ऐसे बूथ पाए गए हैं, जहां अप्रिय घटना घट सकती है, जोकि सभी असेंबली सीट मे सबसे ज्यादा है. वहीं, सबसे कम बूथ 138 सीसामऊ सीट से है.
जानें, कैसे हुई मां छिन्नमस्ता की उत्पत्ति और क्या है कथा #GUPTNAVRATRI : करें ये उपाय, दूर होंगी जीवन की समस्याएं #UTTARPRADESH : शादी समारोह में हर्ष फायरिंग से जवान की मौत
ऐसे काम करेगा वेब कास्टिंग
इलेक्शन कमीशन के मुताबिक, चिन्हित किए गए 1892 बूथों पर एक-एक वेबकैम लगेगा. इस कैम से बूथों पर होने वाले हर एक मूवमेंट को कंट्रोल रूम लाइव देख सकेगा. साथ ही यह कैम आईपी एड्रेस से भी लैस होगा. जिसे साफ्टवेयर की मदद से इलेक्शन कमीशन के अधिकारी भी जब चाहे यहां के रियल टाइम मूवमेंट को लाइव देख सकेंगे. बूथ पर होने वाले किसी भी हरकत के बाद फौरन उस पर एक्शन लिया जाएगा.
जानें, कैसे हुई मां छिन्नमस्ता की उत्पत्ति और क्या है कथा #GUPTNAVRATRI : करें ये उपाय, दूर होंगी जीवन की समस्याएं
पिछली बार से 40 फीसदी ज्यादा
इलेक्शन कमीशन के अधिकारियों के मुताबिक, असेंबली-2022 में दस सीटों में संवेदनशील और अतिसंवेदनशील लगभग ग्यारह सौ पोलिंग बूथ थे. वहीं इस बार बढ़ाकर इसकी संख्या 1892 कर दी गई, जोकि पिछली बार के मुकाबल लगभग चालीस फीसदी ज्यादा है. इन जगहों पर एक्स्ट्रा फोर्स के अलावा सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रहने वाली है.
यूपी, दिल्ली सहित इन राज्यों में कल से खुलेंगे स्कूल, जानें…
#BREAKING : CM YOGI ADITYANATH और गोरखनाथ मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी
इन सीटों पर निगरानी
सीट निगरानी टोटल
बिल्हौर 236 468
बिठूर 213 426
कल्याणपुर 177 339
गोविंदनगर 176 350
सीसामऊ 138 276
आर्यनगर 147 296
किदवईनगर 218 357
कैंट 175 351
महाराजपुर 217 450
घाटमपुर 195 389
टोटल 1892 3714
कोट
‘‘शांतिपूर्ण ढंग से 20 फरवरी को वोटिंग हो सके, इसके लिए बूथों की निगरानी के लिए वेब कास्टिंग की जाएगी. जिनमें दस सीटों से पोलिंग बूथ को चिन्हित कर लिया गया है. इसके अलावा इन जगहों पर एक्स्ट्रा फोर्स की भी व्यवस्था रहेगी.’’
नेहा शर्मा, जिला निर्वाचन अधिकारी