Kanpur Lok Sabha Election : भाजपा (BJP) के प्रत्याशी देवेंद्र सिंह भोले (Devendra Singh Bhole) ने तीसरी बार अकबरपुर लोकसभा सीट से नामांकन किया। भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र सिंह भोले ने नामांकन करने के लिए कानपुर (KANPUR) नगर कलेक्ट्रेट पहुंचते ही पुलिस से तीखी झड़प की। Kanpur Lok Sabha Election
कलेक्ट्रेट में नामांकन के लिए प्रत्याशी के साथ सिर्फ चार लोग ही जा सकते हैं, जबकि भोले सिंह ने वकील को भी ले जाने की जिद की। Kanpur Lok Sabha Election
इंफ्लुएंजा उतर रहा फेफड़ों में, 7 की मौत
काफी देर हुई बहस के बाद भोले सिंह 6 लोगों को अंदर ले गए। निर्वाचन से शिकायत के बाद कैबिनेट मंत्री राकेश सचान को अंदर से बाहर किया गया। नामांकन के दौरान उनके साथ पूर्व मेयर जगतवीर सिंह द्रोण, पूर्व विधायक आरपी कुशवाहा, 2 वकील समेत 5 लोग नामांकन के वक्त रहे। इस दौरान भोले की एसीपी कोतवाली अर्चना सिंह से बहस हो गई। नामांकन से पहले देवेंद्र सिंह भोले ने परमट मंदिर में भगवान भोले का आशीर्वाद लिया।
मतदाताओं के घर निमंत्रण लेकर पहुंचे एसीएम-1 राजेश कुमार
‘आप इतने भी नादान नहीं हैं, रामदेव को SC ने नहीं दी माफी