RAHUL PANDEY
कानपुर कमिश्नरेट (Kanpur Commissionerate) में दर्जन भर आइपीएस (IPS) की फौज, तेज तर्रार अफसर हैं। चुनाव का समय, हर तरफ पुलिस के नाके, धारा 144 लगी है। फिर भी बुलंद हौसलों वाले लुटेरों ने चकेरी गांधीग्राम (Chakeri Gandhigram) में लोहा कारोबारी से पांच लाख की लूट और विरोध करने पर गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात बीते सप्ताह गुरूवार की है। लुटेरे बाइक से आते हैं और फिर वहां से भाग भी जाते हैं और चालान काटने के लिए हाथों में मोबाइल लिए पुलिस (POLICE) वाले कुछ नहीं कर पाते। पुलिस एक सप्ताह बाद भी हत्यारों को तलाश रही है।
लाइसेंस लेना होगा स्पा और मसाज सेंटरों को तेल-दवा के लिए
भाजपा मिशन 2024, मिस्ड कॉल से महासंपर्क अभियान
दीपावली में 82 नमूने लिए 40 फेल, महीनों बाद आई रिपोर्ट
पुलिस को अहम जानकारी हाथ लगी
कानपुर (KANPUR) में लोहा कारोबारी संजय गौड़ की लूट के बाद हत्या के मामले में पुलिस को अहम जानकारी हाथ लगी है। घटना के वक्त कारोबारी के पास कितना पैसा था और वह गोदाम में ही था, इसकी सूचना किसी करीबी ने बदमाशों को दी थी। पुलिस अब उस करीबी की तलाश में जुटी है। हत्यारोपियों की तलाश में जुटी पुलिस का मुखबिरतंत्र फेल हो गया है। लिहाजा पुलिस अब सर्विलांस के जरिये बदमाशों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। सूत्रों के अनुसार पुलिस की छह टीमें शातिरों की तलाश में लगी हैं। दो टीमें औरैया और इटावा में थीं। इसके बाद पुलिस की टीमें अब आगे रवाना हो गई हैं। कारोबारी को गोली मारने वालों के अलावा पुलिस की एक टीम सूचना देने वाले पर भी काम कर रही है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक मोबाइल टावर डाटा फिल्ट्रेशन के जरिये तीन ऐसे मोबाइल नंबर मिले हैं। इनका इस्तेमाल दो से तीन बार ही हुआ था। ये नंबर जिनके पास थे, वे कहीं न कहीं कारोबारी के पहचान वाले हैं। सूत्रों के मुताबिक एक टीम उन लोगों से पूछताछ में जुटी हुई है। हालांकि उनसे बहुत अधिक जानकारी अब तक नहीं मिल सकी है। जांच की जा रही है।
कान्स के रेड कार्पेट पर SARA ALI KHAN ने दिखाया रॉयल अंदाज
हरिशंकर तिवारी थे डॉन श्रीप्रकाश शुक्ला के निशाने पर
एक संदिग्ध अपने बच्चे के साथ लापता
मामले में पुलिस की एक टीम ने औरैया और इटावा में संदिग्ध की तलाश में छापा मारा था। सूत्रों के मुताबिक वह अपने बच्चे के साथ फरार हो गया है। अब उसकी तलाश में पुलिस औरैया से आगे बढ़ी है। जल्द ही उस तक पहुंचने का दावा किया जा रहा है।
क्या था मामला
कानपुर (KANPUR) के चकेरी गांधीग्राम में लोहा कारोबारी से पांच लाख की लूट और विरोध करने पर गोली मारकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने मृतक के भतीजे चंदन गौड़ की तहरीर पर छह अज्ञात बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। बदमाशों का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है। चकेरी, चंद्रनगर निवासी चंदन गौड़ ने तहरीर में बताया उनके चाचा संजय गौड़ बुधवार शाम को गांधी ग्राम, जीटी रोड स्थित अपनी दुकान (रामा आयरन ट्रेडर्स) में बैठे थे। तभी शाम लगभग 7:30 बजे हाथ में पिस्टल लेकर तीन बदमाश काले रंग की अपाचे से आए और दुकान में रखी नकदी लूटने का प्रयास किया। जब कारोबारी संजय गौड़ ने विरोध किया तो उन्हें गोली मार दी और पांच लाख की नकदी लेकर पीएसी मोड़ की तरफ फरार हो गए थे।
पीएम NARENDRA MODI जून में करेंगे तीन रैलियां
आरटीई में स्कूलों का खेला, कानपुर में 181 स्कूल बंद दिखाए जा रहे
शपथ ग्रहण की तैयारियां शुरू, दूसरी बार प्रमिला पांडेय लेंगी शपथ