ARTI PANDEY
कानपुर
Kanpur MP Satyadev Pachauri Started Ward Mithra Campaign: जनप्रतिनिधि क्षेत्र में काम कर रहे हैं कि नहीं, लोगों की समस्याओं के प्रति अफसर कितने संवेदनशील हैं इन सबकी डाटा फीडिंग वार्ड मित्र करेंगे। सांसद सत्यदेव पचौरी (MP Satyadev Pachauri) ने रविवार को कैंप कार्यालय में वार्ड मित्र अभियान के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ लोगों को मिल रहा है कि नहीं, इसको लेकर नगर के 88 वार्डों में वार्ड मित्र की नियुक्ति की जाएगी। इनको मानदेय भी दिया जाएगा।
प्रत्येक सप्ताह 50 से 100 परिवारों का सर्वे करेंगे (Kanpur MP Satyadev Pachauri Started Ward Mithra Campaign)
उन्होंने बताया कि प्रत्येक सप्ताह वार्डों में जाकर यह मित्र 50 से 100 परिवारों का सर्वे करेंगे। इनकी समस्याओं को जानेंगे। इसकी पूरी एंट्री एप में की जाएगी। डाटा को ऑनलाइन भी फीड किया जाएगा। साथ ही जनप्रतिनिधियों की कार्यशैली के बाबत भी फीडबैक की एंट्री एप में की होगी। समस्याओं के निस्तारण के लिए संबंधित अफसरों के समन्वय स्थापित किया जाएगा। इन सभी कार्यों के लिए वार्ड मित्र को ट्रेनिंग दी जाएगी।
मकसूदाबाद की जमीन पर कार्रवाई के बाद खौफ में थे भू माफिया
कानपुर सदर के एसडीएम आईएएस हिमांशु नागपाल को बनारस का सीडीओ बनाया
लेखपाल ने मुकदमे से नाम हटाए जाने पर लिए पचास हजार रूपये, निलंबित
सांसद सत्यदेव पचौरी (Satyadev Pachauri) ने कहा कि मेरे द्वारा संकल्पित इस अभियान में ‘स्वनीति इनीशिएटिव’’ (swaniti initiative) संस्था सहयोग प्रदान करेगी, जिसकी ट्रस्टी उमा भट्टाचार्य (Uma Bhattacharya) ने जानकारी दी कि शुरुआत में पहले नगर में वार्ड स्तर पर ‘ वार्ड मित्रों ’ (Ward Mithra) का चयन किया जाएगा। सांसद पचौरी ने वार्ता के दौरान कहा कि यह पायलट प्रोजेक्ट यदि सफल होता है, तो मुख्यमंत्री योगी (CM YOGI) के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में भी ग्राम/वार्ड मित्र अभियान को प्रदेश व्यापी अभियान के रूप मे प्रारम्भ किया जाएगा।
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की 60 छात्राओं का नहाते हुए VIDEO वायरल
दागी पुलिस कर्मियों पर कमिश्नरेट और आउटर पुलिस की मेहरबान
लोकसभा चुनाव में नहीं दिया वोट तो कट जाएंगे बैंक से 350 रुपए!
10 जिलों के डीएम बदले, 14 आईएएस अफसरों का तबादला
BOLLYWOOD NEWS: अब हॉर्स राइडिंग में भी परफेक्ट हो गई हैं गौहर खान