RAHUL PANDEY
कारगिल पार्क में स्मार्ट सिटी (smart City) द्वारा बोटिंग के 70 और 100 रुपए शुल्क को घटाकर 10 और 15 रुपए कर दिया। महापौर ने बताया कि स्मार्ट सिटी द्वारा बिना कार्यकारिणी और सदन से शुल्क पास कराए अवैध तरीके से वसूला जा रहा था। वहीं स्टीमर के 160 रुपए शुल्क पर सोमवार को कार्यकारिणी की बैठक में फैसला लिया जाएगा। शनिवार को नगर निगम कार्यकारिणी की बैठक में कई फैसले लिए गए।
ठेकेदार को सीधे करें ब्लैकलिस्ट
सड़क बनने के 24 घंटे के भीतर ही उखड़ जा रही हैं। महापौर ने कार्रवाई को लेकर चीफ इंजीनियर मनीष अवस्थी से सवाल-जवाब भी किए। फैसला लिया गया कि अब खराब करने वाले ठेकेदारों पर जुर्माना नहीं बल्कि उन्हें सीधे ब्लैकलिस्ट किया जाएगा। जाजमऊ के जाना गांव स्थित कान्हा उपवन के पास में गायों के लिए अस्पताल बनाया जाएगा। अभी गायों के घायल होने पर उन्हें समुचित इलाज नहीं हो पाता है और इलाज के अभाव में मौत हो जाती है। करीब 2 करोड़ रुपए लागत से अस्तपाल बनाया जाएगा।
बिना परमीशन उप नगर आयुक्त 1 महीने से गायब
कार्यकारिणी में उप नगर आयुक्त मयंक यादव बिना सूचना अब्सेंट थे। बिना बताए न आने पर उन्हें नगर निगम मुख्यालय से हटाए जाने की संस्तुति करने के लिए महापौर ने नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन को कहा। बताया कि सीएम के कार्यक्रम के दौरान वे अचानक आ गए थे और तब से फिर बिना बताए गायब हैं।
अनुपूरक बजट पर नहीं हो सकी चर्चा
अनुपूरक बजट पास करने के लिए कार्यकारिणी की बैठक बुलाई गई थी। लेकिन अधिकारियों की लापरवाही के चलते इस पर ही चर्चा नहीं हो सकी। महापौर ने बताया कि विज्ञापन नियमावली में 1 साल में 6 लाख रुपए आय दिखाई गई। जबकि अगले 4 महीने में 4 करोड़ रुपए की आय प्रस्तावित की गई है। इस पर महापौर ने कड़ी नाराजगी जताते हुए दोबारा बजट संसोधित कर सोमवार को फिर कार्यकारिणी की बैठक बुलाई है।
स्मार्ट सिटी को देना होगा किराया
स्मार्ट सिटी से नगर निगम (Nagar Nigam) किराया वसूल करेगा। स्मार्ट सिटी के कार्यों को लेकर बैठक में सवाल उठे। महापौर ने अधिकारियों से पूछा कि स्मार्ट सिटी नगर निगम में जहां-तहां निर्माण कर रहा है। कोई परमीशन तक नहीं ली जा रही है। इस पर फैसला लिया गया कि बता दें कि नगर निगम मुख्यालय की तीसरी मंजिल पर स्मार्ट सिटी का पूरा ऑफिस खुला हुआ है।
पूजा में मंत्रों का करे सही उच्चारण, अन्यथा पड़ सकता है नकारात्मक प्रभाव
562 मतदान केंद्रों में 56 अति संवेदनशील प्लस और 154 अति संवेदनशील
आबकारी विभाग ने पांच रेस्टोरेंट पर दर्ज किया केस
न्यूरो और गेस्ट्रो के पेशेंट्स को नहीं जाना होगा PGI और KGMU
साइकिल का सामान बनाने वाली फैक्ट्री में लगी आग, तीन की मौत
PROF. SANJAY KALA : मरीजों और तीमारदारों से न भिड़े, अच्छा व्यवहार करने की सख्त हिदायत
कार्डियोलॉजी निदेशक प्रोफेसर कृष्णा वायरल कॉल रिकॉर्ड पर क्या बोले ?