ARTI PANDEY
दो साल लंबे इंतजार के बाद दीनदायल पुरम के रहने वाले गणेश गुप्ता को अपने बेटे के करंट से हुई मौत का इंसाफ तो मिला लेकिन मुआवजा के लिए दो सप्ताह बाद भी नगर निगम (Municipal Corporation) के चक्कर लगा रहा है। डीएम (DM) ने जांच में नगर निगम प्रकाश मार्ग (Municipal Corporation Prakash Marg) को दोषी मानते हुए मुआवजे का आदेश दिया था। गणेश ने बताया कि कई दफा नगर निगम गए पर वहां के बाबू कुछ बता नहीं रहे। कब तक मुआवजा मिलेगा इसका ही इंतजार है। अफसर इतने लापरवाह हैं कि डीएम ने 26 सितंबर तक इस संबंध में रिपोर्ट मांगी थी, लेकिन अब तक रिपोर्ट भी नहीं भेजी गई है।
KANPUR डीएम विशाख जी के आदेश के बाद दो सालों से विभागों के चक्कर काट रहे पिता को मिला इंसाफ
सडकों पर झाडू लगाती फोटो, बैठकों में लाखों का चाय नाश्ता
क्या था मामला
बिधनू के दीनदायल पुरम के रहने वाले गणेश गुप्ता का एकलौता 18 साल का बेटा बिजली के खंभे से चिपक कर मर गया। हादसा 26 जून 2020 का है, पिता ने खंभे में लाइन आने की शिकायत केस्को में की तो उन्होंने नगर निगम की जिम्मेदारी बता दी। पिता नगर निगम के अफसरों को गुहार को पहुंचे तो उन्होंने केस्को के अफसरों की गलती बता दी। करीब दो सालों से विभागों के चक्कर काट रहे पिता ने डीएम कार्यालय में इसकी शिकायत दी। डीएम(DM) ने इसकी जांच एसडीएम सदर को सौंपी। जहां में गलती नगर निगम के प्रार्ग प्रकाश विभाग की निकली। डीएम विशाख जी (DM Vishakh ji) ने नगर निगम को पत्र लिखकर क्षतिपूर्ति दिए जाने का आदेश दिया था।
खराब स्विच लगाने से हादसा
एसडीएम सदर (Sdm sadar) में अपनी जांच रिपोर्ट में बताया कि नगर निगम के अधिशासी अभियंता विद्युत के बयान के अनुसार पोल में कोई भी खराब स्विच नहीं लगाया था। वहीं केस्को अधिशासी अभियंता ने बयान में बताया कि पोल पर लगे खराब स्विच के चलते करंट उतरा था। जांच में खराब बेड स्विच से करंट लगने से दुर्घटना हुई है। नगर निगम के मार्ग प्रकाश विभाग को दोषी माना गया।
स्मार्ट सिटी के MEDICAL COLLEG में दिल्ली से आई टीम को मिली गंदगी
शरद पूर्णिमा के दिन पूजा के साथ करें ये आसान उपाय
शरद पूर्णिमा पर आसमान से बरसेगा अमृत, जानें पूजा- विधि