ANURAG DWIVEDI
KANPUR NEWS : 53 लाख के हाउस टैक्स बकाए पर जेड स्क्वायर मॉल (Z Square Mall ) सील करने पहुंची नगर निगम (NAGAR NIGAM) टीम की वहां मौजूद स्टाफ से बहस हो गई। नगर निगम टीम का कहना था कि हाउस टैक्स का सही आंकलन के लिए वह नापजोख करने को आए थे। लेकिन यहां के लोग उनसे भिड गए। अपर नगर आयुक्त रोली गुप्ता ने बताया कि जल्द बकाया हाउस टैक्स न करने पर मॉल को सील किया जाएगा।
हैलट में सर्जरी करेंगे अमेरिकी रोबोट
MINISTER RAKESH SACHAN SENTENCED TO ONE YEAR
नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन ने 6 अगस्त को आदेश जारी किया था कि जेड स्कायर मॉल की नापजोख हो. जिसके बाद लगभग एक बजे जोन-एक, दो प्रभारी, अपर नगर आयुक्त रोली गुप्ता, जोन-एक अधिशाषी अभियंता, ईटीएफ प्रभारी समेत अन्य आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. टीम पहुंची तो बहसबाजी शुरू हो गइ, लेकिन किसी तरह मामला शांत हो गया. जिसके बाद मॉल की नपाई गई. इसके आधार पर टैक्स का आंकलन किया जाएगा. मॉल पर वर्ष 2016 से करीब 53 लाख रुपए का हाउस टैक्स बकाया है। जोन-1 प्रभारी राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि हाउस आंकलन को लेकर टीम पहुंची थी, मॉल का मामला मामला कोर्ट में चल रहा है.
कानपुर में मानव तस्करी गिरोह का भंडाफोड़
बरी करने के आदेश में अकारण हस्तक्षेप नहीं किया जाना चाहिए
खाना खाने के बाद ठंडा पानी पीने वाले हो जाएं सतर्क, होते हैं ये नुकसान
सावन मास की पूर्णिमा का व्रत कब रखा जाएगा? पूजा- विधि और शुभ मुहूर्त
कोर्ट के आदेश का हवाला
मामले को बढ़ता देख मौके पर पहुंचे मॉल मैनेजमेंट के अफसरों ने कोर्ट के आदेश का हवाला दिया. उन्होंने कहा कि कोर्ट का फैसला आने के बाद इसकी नापजोख की जाए. वहीं, अफसरों का कहना था कि वह नगर आयुक्त के आदेश पर सिर्फ वहां की नापजोख कर सही हाउस टैक्स का आंकलन करने आए हैं. ताकि मॉल के एरिया का पता चल सके.
रक्षाबंधन पर रेलवे ने की स्पेशल ट्रेनों की घोषणा, जानिए…
पूर्णिमा तिथि और रक्षा बंधन की तिथि दो दिन, भद्रा, जानें राखी बांधने का समय
कानपुर में रियल अस्टेट कारोबारियों के यहां आयकर विभाग का छापा
दो दिन मनाई जाएगी जन्माष्टमी, जानें किस दिन रहेगा उत्तम