KANPUR MURDER : कानपुर के न्यू आजाद नगर के प्रयाग विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में 10वीं के छात्र की उसके क्लासमेट ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी। आरोपी छात्र आपराधिक घटनाओं पर बनी वेबसीरीज का शौकीन है। उसने ओटीटी प्लेटफार्म पर मिर्जापुर वेबसीरीज (Mirzapur webseries) चार बार देख रखी थी। वेबसीरीज के कैरेक्टर गुड्डू भइया से खासा प्रभावित था। KANPUR MURDER
सब जानें, स्पोर्ट्स कोटे से सरकारी नौकरी कैसे मिलती है
JAWAN: आते ही छा गया ‘जवान’ का पहला गाना ‘जिंदा बंदा’
कानपुर के स्कूल में 10वीं के छात्र की क्लासमेट ने की हत्या
KANPUR MURDER यू-ट्यूब और ओटीटी प्लेटफार्म पर हिंसक वेबसीरीज देखकर छात्र की मनोवृत्ति ही अपराधियों जैसे हो गई। उससे पूछताछ में इन सबके प्रभाव का पता चलता है। आरोपी को बच्चों की कोर्ट में पेश करने के बाद बाल सुधार गृह भेजा गया है।- दिनेश कुमार शुक्ला, एसीपी घाटमपुर
KANPUR MURDER पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि उसके जैसे ही सरेआम कत्ल करके इलाके में दहशत फैलाना चाहता था। मूलरूप से महाराजपुर, रूमा के लालापुर गांव का रहने वाला हत्यारोपी अपने माता-पिता की इकलौती संतान है। माता-पिता के प्यार में इस कदर बिगड़ा कि छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा आने लगा।
MANIPUR DGP कोर्ट में हाजिर होकर सवालों का जवाब दे
NUH में दो दिन के लिए कर्फ्यू, 4 इलाकों में इंटरनेट बंद
एसीपी घाटमपुर दिनेश कुमार शुक्ला ने बताया कि…
उसकी लड़ाई-झगड़े की आदत से तंग आकर परिजनों ने उसे उसके फूफा के पास गंगापुर भेजा था। यहां भी वह नहीं सुधरा। कभी फूफा के मोबाइल तो कभी दोस्त का मोबाइल लाकर अक्सर रात-रातभर वेबसीरीज देखा करता था। (KANPUR MURDER)
इसी का असर था कि वह अपने स्कूल के दोस्तों पर भी जरा सी बात पर हाथ छोड़ देता था। कई बार उसके दोस्तों ने उसे गुड्डू पंडित के डायलॉग भी बोलते सुना।(KANPUR MURDER)
हिंदी वर्णमाला का पाठ पढ़ाते हुए गोली मार देता है…(KANPUR MURDER)
वेबसीरीज में जैसे गुड्डू भइया सरेराह शुक्ला को हिंदी वर्णमाला का पाठ पढ़ाते हुए गोली मार देता है, ठीक उसी तरह से वह सरेआम नीलेंद्र की भी चाकू से गोदकर हत्या करना चाहता था। सोमवार को जैसे ही उसे मौका मिला, उसने उसी अंदाज में नीलेंद्र की चाकू से गोदकर हत्या कर दी।(KANPUR MURDER)
जिसके एक बयान पर भड़का बवाल और जल उठा नूंह, कौन है मोनू मानेसर ?
तीन दशक तक नूंह में पूरी तरह से शांति रही
HARYANA BREAKING NEWS : नूंह में निकाली गई ब्रजमंडल यात्रा में हिंसा
नहीं किया भागने का प्रयास (KANPUR MURDER)
हत्यारोपी छात्र को अपने किए पर कोई पछतावा नहीं था। नीलेंद्र पर चाकू से ताबड़तोड़ वार करने के बाद वह मौके पर ही हाथ में चाकू लिए खड़ा रहा। उसके चेहरे, हाथ और कपड़े नीलेंद्र के खून से सन चुके थे। इसके बाद भी उसके चेहरे पर कोई दहशत देखने को नहीं मिली, जबकि कक्षा में मौजूद अन्य छात्र-छात्राओं में चीख पुकार मच गई। इतना सब होने के बाद भी उसने मौके से भागने तक का प्रयास नहीं किया।
अफसर बनाना चाहते थे, बन गया अपराधी (KANPUR MURDER)
पढ़ाई लिखाई में मन न लगने और आए दिन किसी न किसी से झगड़ने से परेशान होकर परिजनों ने उसे लखनऊ में रहने वाले उसके चाचा के पास भेजा दिया। वहां भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आया।
MANCHESTER UNITED LOST THEIR FINAL PRE-SEASON GAME
जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन में फायरिंग, आरपीएफ ASI समेत चार की गोली मारकर हत्या
केंद्र ने कहा- हमें SUPREME COURT की निगरानी में जांच से आपत्ति नहीं